भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि हरियाणा मुक्त विद्यालय की सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी सितम्बर-2019 की परीक्षाएं 04 सितम्बर से आरम्भ हो रही हैं. इन परीक्षाओं से सम्बन्धित अनुक्रमांक बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर 26 अगस्त से जारी किए जा रहे हैं.
जगबीर सिंह ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक पात्रता से सम्बन्धित दस्तावेज अधूरे होने के कारण रोके गये हैं. ऐसे परीक्षार्थी मंगलवार 27 अगस्त से प्रात: 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक किसी भी कार्य दिवस में अपने पात्रता से सम्बन्धित पूर्ण दस्तावेजों सहित बोर्ड कार्यालय के कमरा नं. 90, 91 व 94 में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपना अनुक्रमांक प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर EXCLUSIVE: सुनिए विधानसभा चुनाव में '75 प्लस' के दावे पर बोले ?
इसके साथ ही बोर्ड सचिव ने कहा कि परीक्षार्थी इसके अलावा किसी भी गुमराह करने वाले विकल्पों का सहारा ना लें. अनुक्रमांक अधिकारिक वेबसाइट पर 26 अगस्त से जारी किए जाएंगे.