भिवानी: मुक्के के दम पर दुनिया में अपना नाम कमाने और देश को ओलंपिक में मेडल दिलाने वाले बॉक्सर विजेंदर सिंह हरियाणा कांग्रेस की तरफ से लोकसभा चुनाव (boxer vijender singh contest election) के मैदान में उतरने की तैयारी कर चुके हैं. अपने पैतृक गांव भिवानी पहुंचे बॉक्सर विजेंदर सिंह ने बेरोजगारी को लेकर हरियाणा सरकार पर कटाक्ष भी किए.
इस दौरान विजेंदर सिंह ने 2024 में कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए. सबसे पहले बॉक्सर बिजेन्द्र ने कहा कि हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन बन चुका है. हर नौकरी के पेपर लीक हुए. शिक्षकों के 31 फीसदी पद खाली पड़े हैं. फौज तक की भर्ती बंद है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार कोरोना की आड़ में अपनी नाकामी छुपा रही है. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि युवाओं को अपने हकों के लिए सड़कों पर आना पड़ेगा.
इसके साथ ही बॉक्सर बिजेन्द्र ने कहा कि 10 मार्च को पांच राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद पता चलेगा कि कौन कितने पानी में हैं. उन्होंने कहा कि 10 मार्च के बाद देश में बहुत कुछ बदलेगा. बिजेंद्र सिंह ने दावा किया कि वो 2024 में चुनावी मैदान में होंगे और लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि जगह पार्टी वो लोग तय करेंगे. हालांकि उन्होंने इशारों ही इशारों में भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के संकेत दिए.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP