भिवानी: महिला बॉक्सर पूजा रानी ने अपने परिवार और प्रदेश का नाम दुनिया में रोशन किया है. एशियाई चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता पूजा रानी (75 किग्रा) ने विश्व चैंपियन पनामा की एथीयना बाइलोन को हराकर स्पेन के कास्टेलॉन में चल रहे 35वें बॉक्सम इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है.
पूजा रानी ने एथीयना बाइलोन को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है. कोच भीम अवार्डी संजय श्योराण ने बताया कि पूजा का फाइनल मुकाबला यूएसए की बॉक्सर के साथ होगा.
ये भी पढ़ें: पंचकूला के रामगढ़ स्थित टीबीआरएल क्षेत्र में लगी भीषण आग
उन्होंने बताया कि पूजा रानी इस प्रतियोगिता में यूएसए की मुक्केबाज को हराकर स्वर्ण पदक जीतेगी. हमें पूरी उम्मीद है कि पूजा रानी स्वर्ण पदक जीत कर जिले का नाम विश्व में रोशन करेंगी.
ये भी पढ़ें: पानीपत में फर्जी जमीन मालिक बनकर धोखाधड़ी करने के आरोप में महिला गिरफ्तार
वहीं अकेडमी अध्यक्ष नीलम गुप्ता ने पूजा रानी को बधाई देते हुए कहा कि वे फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए महिला दिवस पर देश की बेटियों को स्वर्ण पदक अर्पित करेंगी.