भिवानी: कोरोना महामारी के एक साल बीत जाने के बाद रिंग में उतरे मिनी क्यूबा के नाम से सुप्रसिद्ध भिवानी के छोरे मनीष कौशिक ने एक बार फिर से ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर अपने मुक्के का दम दिखाया है.
बुधवार को भिवानी पहुंचने पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व अर्जुन अवॉर्डी मनीष कौशिक का विभिन्न संगठनों ने भव्य स्वागत किया. बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बॉक्सर मनीष ने गोल्ड हासिल किया है जोकि हाल ही में स्पेन में आयोजित की गई थी. अब मनीष ने ओलंपिक के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.
ये भी पढ़ें- बड़े पर्दे पर दमदार रोल में नजर आएंगे भिवानी के हिमांशु धनखड़
बता दें कि, हाल ही स्पेन में आयोजित हुई 35वीं अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में मनीष ने 63 किलोग्राम भार वर्ग में स्पेन के बॉक्सर अमारी को 5-0 से हराकर आगामी ओलंपिक का टिकट हासिल किया. ये अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता 1 मार्च से 7 मार्च तक चली. जिसमें मनीष ने अपनी प्रतिभा से विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन किया है.
बॉक्सर मनीष ने कहा कि वह परिवार वालों के आशीर्वाद से इस मुकाम तक पहुंचे हैं और इस जीत का श्रेय उन्होंने अपने कोच, परिवार और सभी खेल प्रेमियों को दिया है. उन्होंने कहा कि आगे ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना लक्ष्य है जिससे देश का नाम रोशन हो सके.
ये भी पढ़ें- मिनी क्यूबा की महिला मुक्केबाजों ने महिला दिवस पर दिए खास संदेश