ETV Bharat / state

अक्षय का अब गोल्ड पर निशाना - रूस

रूस के अनापा में 1 से 7 अप्रैल तक आयोजित होने वाले निकोलय पावलयूकोव मैमोरियल यूथ इंट्रनेशनल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

अक्षय सिवाच, मुक्केबाज
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 10:46 AM IST

भिवानी: रूस के अनापा में 1 से 7 अप्रैल तक आयोजित होने वाले निकोलय पावलयूकोव मैमोरियल यूथ इंट्रनेशनल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिता में जिले को मिनी क्यूबा के नाम से विश्व में अलग पहचान देने वाली कैप्टन हवासिंह बॉक्सिंग अकादमी के खिलाड़ी मुक्केबाज अक्षय सिवाच भाग लेंगे.

कोच संजय श्योराण ने बताया कि अक्षय सिवाच ने पहले यूथ ऐशियन चैम्पियनशिप में ब्राऊंज मैडल प्राप्त किया है.
खिलाड़ी अक्षय सिवाच को अपना आशीर्वाद देते हुए अकादमी अध्यक्ष नीलम गुप्ता ने बताया कि अकादमी ने अभी तक प्रदेश और देश के अनेक मुक्केबाज दिए हैं जिनकी बदौलत से आज भारत देश को खेल जगत में विशेष रूप से जाना जाता है. हमें पूर्ण विश्वास है कि खिलाड़ी अक्षय कुमार रूस में अपने मुक्के का बेहतरीन प्रदर्शन करके देश को स्वर्ण पदक दिलाने का काम करेंगे.

खिलाड़ी अक्षय कुमार को बॉक्सिंग जिला अध्यक्ष डा. एलबी गुप्ता, बॉक्सिंग जिला सचिव अशोक डागा, अकादमी महासचिव प्रीतम दलाल ने भी खिलाड़ी को विजय होने का आशीर्वाद दिया.

भिवानी: रूस के अनापा में 1 से 7 अप्रैल तक आयोजित होने वाले निकोलय पावलयूकोव मैमोरियल यूथ इंट्रनेशनल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिता में जिले को मिनी क्यूबा के नाम से विश्व में अलग पहचान देने वाली कैप्टन हवासिंह बॉक्सिंग अकादमी के खिलाड़ी मुक्केबाज अक्षय सिवाच भाग लेंगे.

कोच संजय श्योराण ने बताया कि अक्षय सिवाच ने पहले यूथ ऐशियन चैम्पियनशिप में ब्राऊंज मैडल प्राप्त किया है.
खिलाड़ी अक्षय सिवाच को अपना आशीर्वाद देते हुए अकादमी अध्यक्ष नीलम गुप्ता ने बताया कि अकादमी ने अभी तक प्रदेश और देश के अनेक मुक्केबाज दिए हैं जिनकी बदौलत से आज भारत देश को खेल जगत में विशेष रूप से जाना जाता है. हमें पूर्ण विश्वास है कि खिलाड़ी अक्षय कुमार रूस में अपने मुक्के का बेहतरीन प्रदर्शन करके देश को स्वर्ण पदक दिलाने का काम करेंगे.

खिलाड़ी अक्षय कुमार को बॉक्सिंग जिला अध्यक्ष डा. एलबी गुप्ता, बॉक्सिंग जिला सचिव अशोक डागा, अकादमी महासचिव प्रीतम दलाल ने भी खिलाड़ी को विजय होने का आशीर्वाद दिया.

Intro:अवैध शराब की सप्लाई पर पुलिस ने छापामारी करते हुए, 280पेटी शराब को पकड़ा,मामला दर्ज का पुलिस जांच में जुटी, गुप्त सुचना के आधार पर हुई कार्यवाही, बोलेरो गाडी में की अवैध शराब की सप्लाई की जा रही थी। Body:थाना शहर पुलिस टीम ने हिसार रोड तिराहा स्थित नाके के दौरान एक व्यक्ति को अवैध शराब सहित काबू किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार शहर पुलिस की टीम एचसी राजेश के नेतृत्व में गश्त कर रही थी कि पुलिस के पास सूचना आई कि गांव पारता से शराब से भरा एक कैंटर टोहाना में आ रहा है तो पुलिस ने तुरंत वहां से आने-जाने वाले वाहनो की जांच शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने एक बोलेरो गाडी को रूकवाया तो जांच करने पर गाडी से 280 पेटी अवैध देशी शराब बरामद हुई है। Conclusion:पुलिस की कार्यवाही जहां अवैध शराब की बडी खेप बरामद हुई है वही यह भी सवाल उठ रहा है कि आखिर इतनी बडी शराब की सप्लाई कैसे हो रही है, कैसे बन रही है। पुलिस जांच में जुटी है हो सकता है कोई बडा खुलासा इस मामले में जल्द हो।
टोहाना से नवल सिंह की रिपोर्ट 9729699115
विजुवल -
शराब की खेप पकडी बाईट एचसी राजेश कुमार।
शराब की खेप पकडी कट शॉट ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.