भिवानी: भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद धर्मवीर सिंह ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 7 बातों पर अमल करने की बात कही. उन्होंने लोगों को सैनिटाइजर के छिड़काव, मास्क के इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंस के लिए अपील की, तो साथ-साथ में उन्होंने अपने घर में सैनिटाइजर का छिड़काव कर कोरोना को मात देने की बात कही.
सांसद धर्मवीर सिंह ने कहा कि दुनिया के अंदर जिन देशों ने कोरोना वायरस को लेकर गलतियां की हैं, वो आज उसका खामियाजा भुगत रहे हैं. हमारे देश के प्रधानमंत्री ने बड़ी सूझबूझ के साथ दूसरी बार ये लॉकडाउन देश में लगाया है.
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की 7 बातों पर देश की जनता अमल करे, तो हम कोरोना जैसी इस महामारी को देश में से खत्म कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जान है तो जहान है, इसलिए हमें अपने घरों पर ही रहना चाहिए.
धर्मवीर सिंह ने कहा कि हमें लॉकडाउन के नियमों का पालन करना चाहिए, मास्क और सैनिटाइजर अपनाकर सोशल डिस्टेंस अपनानी चाहिए तभी हम कोरोना जैसी महामारी को मात दे सकते हैं.