भिवानी: कृषि कानूनों को लेकर सिसायत तेज होती नजर आ रही है. इसी के चलते सत्ताधारी पार्टी भाजपा के नेताओं ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी का पुतला फूंका और किसानों को कृषि कानूनों के बारे में गुमराह किए जाने का आरोप लगाया.
इस मौके पर भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर किसानों को बरगलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेसी अपनी राजनीति चमकाने के लिए किसानों को बहका रही है. भाजपा जिला अध्यक्ष शंकर धूपड़ ने कहा कि कांग्रेस ने कृषि कानूनों को लेकर किसानों को बरगलाने और भड़काने का काम किया है.
ये भी पढे़ं- टिकरी बॉर्डर: कृषि कानूनों के खिलाफ 20 महिलाओं ने की 24 घंटे भूख हड़ताल
उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस को राजनीति करनी है तो वो खुलेआम करे. किसानों की आड़ में राजानीतिक रोटियां ना सेके. उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल झूठे वादे करके किसानों के माध्यम से प्रदेश और देश में अराजकता फैला रही है. ऐसा नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों के हित में हैं.