भिवानी: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बिलासपुर मंडल पर जैतहरी-छुल्हा रेलखंडों के मध्य स्थित छुल्हा स्टेशन पर तीसरी लाइन होने के कारण नॉन इंटरलॉकिंग (bikaner puri rail service affected) ब्लॉक किया गया जिसके कारण चार रेलसेवाएं रद्द रहेंगी और कई रेल गाड़ियों रुट परिवर्तित किया गया हैं. जिससे कारण से यात्रियों को थोड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है.
इस बात की जानकारी उत्तर-पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि तीसरी लाइन नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक के काम चलते उदयपुर सिटी- शालीमार, शालीमार-उदयपुर सिटी, बीकानेर-पुरी रेलसेवा एवं पुरी-बीकानेर (Bikaner Puri Rail service) रेल सेवा आगामी आदेशों तक रद्द रहेंगी.
ये पढ़ें - 'भारत गौरव' ट्रेन की होगी शुरुआत, निजी हाथों में संचालन का जिम्मा
अनिल रैना ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों के लिए यात्रा के लिए को सुगम बनाने हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे है. जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान परेशानी ना हो. इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बिलासपुर मंडल पर जैतहरी-छुल्हा रेलखंडों के मध्य स्थित छुल्हा स्टेशन पर तीसरी लाइन डालने हेतु नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक का कार्य किया जा रहा है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP