ETV Bharat / state

नई पार्टी बनाने के सवाल का एक बार फिर किनारा कर गए हुड्डा, लेकिन कह दी ये बात - bhupinder singh hooda

18 तारीख को रोहतक में होने जा रही परिवर्तन रैली हरियाणा की राजनीति में नया मोड़ ला सकती है. हरियाणा में राजनीतिक परिवर्तन की बात करने वाले भूपेंद्र सिंह हुड्डा नई पार्टी का गठन कर सकते हैं, क्योंकि वो इस बात से इनकार नहीं कर रहे हैं.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 8:25 AM IST

भिवानी: भूपेंद्र सिंह हुड्डा 18 तारीख को परिवर्तन रैली करने जा रहे हैं. हरियाणा की राजनीति में इस रैली के कई मायने निकाले जा रहे हैं. ये भी चर्चाएं हैं कि हुड्डा नई पार्टी का गठन कर सकते हैं. वहीं भिवानी पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा मीडिया से खासा उखड़े-उखड़े नजर आए.

सुनिये नई पार्टी बनाने के सवाल पर क्या बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा

'मेरे ऊपर नहीं है कोई दबाव'
पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ना मेरे ऊपर कोई दबाव है ना मैं किसी पर कोई दबाव बना रहा हूं, लेकिन नई पार्टी बनाने के सवाल का हुड्डा ने कोई जवाब नहीं दिया और कह दिया कि वो ऐसे सवालों के जवाब नहीं देते.

'सोनिया गांधी को अध्यक्ष बनाने का फैसला सही'
साथ ही सोनिया गांधी के अध्यक्ष बनने पर कांग्रेस को होने वाले फायदे के सवाल पर भी हुड्डा ने अटपटा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि फायदे की बात तो सोनिया गांधी से ही पूछो, लेकिन हालात के हिसाब से फैसला ठीक है.

'दिग्विजय चौटाला राजनीतिक तौर पर शून्य हैं'
वहीं जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला द्वारा भूपेंद्र हुड्डा पर भाजपा का दबाव होने के बयान पर हुड्डा ने पलटवार करते हुए दिग्विजय को राजनीतिक तौर पर शून्य बताया. उन्होंने कहा कि शून्य नेता के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया जाता. साथ ही उन्होंने ये कह दिया वो अपने परिवार को संभालें.

किरण चौधरी और अशोक तंवर पर क्या बोले हुड्डा?
हुड्डा ने भाजपा के 75 पार के नारे पर कहा कि भाजपा 110 पार का नारा दे तो कौन रोक सकता है. रोहतक रैली में किरण चौधरी और अशोक तंवर को निमंत्रण देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार को धक्का देने और परिवर्तन की सोच रखने वाले हर नेता को निमंत्रण है चाहे वो भाजपा का ही क्यों ना हो.

भिवानी: भूपेंद्र सिंह हुड्डा 18 तारीख को परिवर्तन रैली करने जा रहे हैं. हरियाणा की राजनीति में इस रैली के कई मायने निकाले जा रहे हैं. ये भी चर्चाएं हैं कि हुड्डा नई पार्टी का गठन कर सकते हैं. वहीं भिवानी पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा मीडिया से खासा उखड़े-उखड़े नजर आए.

सुनिये नई पार्टी बनाने के सवाल पर क्या बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा

'मेरे ऊपर नहीं है कोई दबाव'
पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ना मेरे ऊपर कोई दबाव है ना मैं किसी पर कोई दबाव बना रहा हूं, लेकिन नई पार्टी बनाने के सवाल का हुड्डा ने कोई जवाब नहीं दिया और कह दिया कि वो ऐसे सवालों के जवाब नहीं देते.

'सोनिया गांधी को अध्यक्ष बनाने का फैसला सही'
साथ ही सोनिया गांधी के अध्यक्ष बनने पर कांग्रेस को होने वाले फायदे के सवाल पर भी हुड्डा ने अटपटा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि फायदे की बात तो सोनिया गांधी से ही पूछो, लेकिन हालात के हिसाब से फैसला ठीक है.

'दिग्विजय चौटाला राजनीतिक तौर पर शून्य हैं'
वहीं जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला द्वारा भूपेंद्र हुड्डा पर भाजपा का दबाव होने के बयान पर हुड्डा ने पलटवार करते हुए दिग्विजय को राजनीतिक तौर पर शून्य बताया. उन्होंने कहा कि शून्य नेता के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया जाता. साथ ही उन्होंने ये कह दिया वो अपने परिवार को संभालें.

किरण चौधरी और अशोक तंवर पर क्या बोले हुड्डा?
हुड्डा ने भाजपा के 75 पार के नारे पर कहा कि भाजपा 110 पार का नारा दे तो कौन रोक सकता है. रोहतक रैली में किरण चौधरी और अशोक तंवर को निमंत्रण देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार को धक्का देने और परिवर्तन की सोच रखने वाले हर नेता को निमंत्रण है चाहे वो भाजपा का ही क्यों ना हो.

Intro:रोहतक रैली का निमंत्रण देने पहुंचे पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा
भाजपा सरकार की पार्दशिता घोटाले पर घोटाले करने में- हुड्डा
भाजपा सरकार ने एसएस बोर्ड को बना दिया परचून की दुकान- हुड्डा
भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने नई पार्टी बनाने की चर्चाओं पर साधी चुप्पी
रोहतक रैली में किरण चौधरी व अशोक तंवर को निमंत्रण देने पर बोले हुड्डा
परिवर्तन की मंशा वाले सभी नेताओं को निमंत्रण है, चाहे वो भाजपा के हों- हुड्डा
भाजपा 75 पार नहीं, 110 पार का नारा दे तो कौन रोक सकता है- हुड्डा
माहौल हामरे पक्ष में, ऐसे में भाजपा 15 पार भी नहीं कर पाएगी- हुड्डा
दिग्विजय चौटाला द्वारा भाजपा के दबाव में काम करने पर बोले हुड्डा
जिनकी राजनीतिक सोच शून्य उनके जवाब नहीं, वो अपना परिवार संभालें- हुड्डा
मुझ पर किसी का कोई दबाव नहीं, सत्ता परिवर्तन के लिए है रैली- हुड्डा
सोनिया गांधी को अध्यक्ष बनाना हालात के मुताबिक, फायदा क्या वो ही बताएंगी- हुड्डा
भिवानी पहुंचे पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा उखङे-उखङे नजर आए। हालांकी उन्होने कहा कि ना मैरे उपर किसी का दबाव है ना मैं किसी पर दबाव बना रहा हूं, पर नई पार्टी बनाने की चर्चाओं पर चुप्पी साध गए। साध ही उन्होने दिग्विजय चौटाला को राजनीति में शून्य करार देते हुए अपने परिवार संभालने की नशीहत दे डाली।
बता दें कि पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा भिवानी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में रोहतक में होने वाली 18 अगस्त की परिवर्तन महारैली का निमंत्रण देने पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्होने जिला कार्यक्रताओं की बैठक ली और सत्ता परिवर्तन के लिए रोहतक रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपिल की। इस अवसर पर भूपेन्द्र हुड्डा ने भाजपा सरकार को लेकर नया नारा दिया। उन्होने कहा कि खट्टर सरकार एक धोखा है, हरियाणा बचा लो एक मौका है।
Body: वहीं अपने संबोधन में भूपेन्द्र हुड्डा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार पार्दशिता तो बर्तती है पर वो घोटालों पर घोटाले करने के लिए। हुड्डा ने आरोप लगाया कि नौकरियों देने और पार्दशिता केवल नाम की है। असल में हर नौकरी का पेपर आऊट हुआ है और भाजपा सरकार ने एसएस बोर्ड को परचून की दुकान बना दी। जो जितने पैसे देगा उसे उतनी नौकरी दी। तभी देश के इतिहास में हरियाणा एसएस बोर्ड के चेयरमैन सस्पेंड हुए और कर्मचारी जेल में हैं।
Conclusion: वहीं मीडिया से रूबरू होते हुए भूपेन्द्र हुड्डा उखङे-उखङे नजर आए। उन्होने कहा कि ना मेरे उपर कोई दबाव है ना मैं किसी पर कोई दबाव बना रहा हूं, लेकिन नई पार्टी बनाने के सवाल पर वो चुप्पी साध गए। सोनिया गांधी के अध्यक्ष बनने पर कांग्रेस को होने वाले फायदे के सवाल पर भी हुड्डा ने अटपटा जबाव दिया। उन्होने कहा कि फायदे की बात तो सोनिया गांधी से ही पुछो पर हालात के हिसाब से फैसला ठिक है। साथ ही उन्होने एक बार फिर 370 खत्म करने का पक्ष लिया।
वहीं जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला द्वारा भूपेन्द्र हुड्डा पर भाजपा का दबाव होने के बयान पर हुड्डा ने पलटवार करते हुए दिग्विजय को राजनीतिक तौर पर शून्य बताया और कहा कि शून्य नेता के सवालों का कोई जवाब नहीं। साथ ही उन्होने कहा कि वो अपने परिवार को संभालें। हुड्डा ने भाजपा के 75 पार के नारे पर कहा कि भाजपा 110 पार का नारा दे तो कौन रोक सकता है। साथ ही कहा कि आज जनादेश कांग्रेस के हक में है और यही हाल रहा तो सरकार कांग्रेस की बनेगी और भाजपा 15 भी पार नहीं कर पाएगी। वहीं रोहतक रैली में किरण चौधरी व अशोक तंवर को निमंत्रण देने के सवाल पर उन्होने कहा कि सरकार को धक्का देने व परिवर्तन की सोच रखने वाले हर नेता को निमंत्रण है चाहे वो भाजपा का ही क्यों ना हो।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.