भिवानीः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश में जगह-जगह रिकॉर्ड बनाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में भिवानी की 12 साल की दीक्षा ने भी सूर्य नमस्कार को 12 घंटे में 4990 बार करके नया रिकॉर्ड कायम किया है. जिससे इस बच्ची का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा.
तोड़ा पुराना रिकॉर्ड
रिकॉर्ड होल्डर दीक्षा ने बताया कि ये रिकॉर्ड पहले एक लड़की के नाम पर ही था, जिसने 12 घंटे में 21 सौ बार सूर्य नमस्कार किया था. जिसे दीक्षा ने आज तोड़ते हुए 12 घंटों में 4990 बार सूर्य नमस्कार किया है.
इस तरह बनाया रिकॉर्ड
गुरु योगाचार्य रविंद्र ने बताया कि दीक्षा ने अपने नाम रिकॉर्ड बना कर बाकी बच्चों लिए प्रेरणा कायम की है. रिकॉर्ड बनाने को लेकर उन्होंने बताया कि वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड की गाइडलाइन के हिसाब से उन्होंने सभी आदेशों का पालन किया है. इसके अलावा एक डॉक्टर और फर्स्ट रैंक अधिकारी की नजर भी दीक्षा के ऊपर बनी हुई थी, जिसके बाद है उसने ये रिकॉर्ड हासिल किया है.