भिवानी: एक तरफ जहां स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान-2021 में भिवानी शहर को नंबर वन रैंकिंग पर लाने के उद्देश्य से नगर परिषद प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है, लेकिन दूसरी ओर शहर में गंदगी के अंबार लगे हुए हैं. शहर में जगह-जगह सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है.
जिसके चलते नागरिकोंं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इन्ही समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर शहर में आए दिन कहीं न कहीं प्रदर्शन देखे जा सकते हैं. शिकायत के बाद भी सफाई की तरफ अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है.
गंदगी की समस्या से लोग परेशान
इन दिनों भिवानी के बिचला बाजार के दुकानदार व नागरिक गंदगी की समस्या से खासे परेशान हैं. यहां पर जगह-जगह गंदगी के ढेर देखे जा सकते हैं. सडक़ की लेवलिंग सही ना होने के चलते यहां पर जगह-जगह पानी भरा रहता है, जिसके चलते दुकानदार खासे परेशान हैं.
ये भी पढ़ें- 40 किलो का हल कंधे पर उठाकर दिल्ली कूच के लिए दौड़ रहे युवा किसान
इस बारे में भिवानी व्यापार मंडल अध्यक्ष भानुप्रकाश ने बताया कि प्रशासन द्वारा स्वच्छता के नाम पर जोर-शोर से प्रचार तो किया जाता है, लेकिन धरातल पर कोई कार्य नहीं किया जाता. उन्होंने कहा कि यहां बिचला बाजार में जगह-जगह गंदगी के ढ़ेर लगे रहते हैं, जिसके चलते दुकानदारों व ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.