ETV Bharat / state

हरियाणा में जिंदा जले दो शख्स, जली हुई कार में मिले कंकाल, घटना के तार राजस्थान से जुड़े होने की आशंका - भिवानी में नर कंकाल

भिवानी जिले के बारवास गांव में जली हुई बोलेरो में दो नर कंकाल मिले हैं. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची. टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं.

bhiwani village barwas news bolero burnt in Bhiwani skeletons of two youths found in Bhiwani
भिवानी जिले में जली बोलेरो में मिले 2 नर कंकाल
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 6:48 PM IST

जली हुई बोलेरो गाड़ी में दो नर कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.

भिवानी: जिले के गांव बारवास में जली हुई बोलेरो में दो नर कंकाल मिले हैं, इससे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पुलिस, एफएसएल, सीआईए टीम और साइबर टीम मौके पर पहुंची. तकनीकी सहायता के आधार पर भिवानी पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस अभी बोलेरो के मालिक की पहचान में जुटी है. हालांकि अभी यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह कंकाल किस के हैं. पुलिस ने जली हुई बोलेरो गाड़ी व दोनों कंकालों को अपने कब्जे में ले लिया है. माना जा रहा है कि इस घटना के तार राजस्थान से जुड़े हो सकते हैं.

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों ने गांव बारवास की बणी में बोलेरो गाड़ी जली हुई देखी थी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना गांव के सरपंच को दी. सरपंच की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बोलेरो का मुआयना किया, तो उसके अंदर दो नर कंकाल मिले. दोनों कंकालों को जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस ने प्रथम दृष्टया हत्या से इनकार नहीं किया है.

पढ़ें: Crime news in Palwal: एटीएम उखाड़ने की योजना बनाते दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अंदेशा जताया जा रहा है कि हमलावरों ने वारदात से पहले दो लोगों को गाड़ी की सीट के साथ बांधा होगा और फिर उसमें आग लगा दी होगी. लोहारू डीएसपी जगत सिंह ने बताया कि मामले की जांच के लिए सीआईए, एफएसएल, साइबर की तकनीकी टीम जुटी हुई है. सभी टीमें एक दूसरे से तालमेल मिलाकर हर पहलू की जांच कर रही है. यह हत्या है या एक्सीडेंट, दोनों ही पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए जांच की जा रही है.

पढ़ें: रेवाड़ी में सड़क हादसा: दो कार आपस में टकराई, एक की मौत

घटनास्थल पर आने वाले सभी रास्तों के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके. पुलिस ने बोलेरो गाड़ी के चैसिस नंबर की जांच कराई है, जिससे इसके मालिक के बारे में जानकारी जुटाई जा सके. पुलिस जांच में सामने आया कि बीती रात करीब 12 बजे तक गांव के लोग इस रास्ते से गुजरे थे. उस दौरान यहां इस प्रकार की कोई घटना नहीं हुई थी. ऐसे में यह घटना रात 12 बजे के बाद की मानी जा रही है. बताया जा रहा है कि इस घटना के तार पड़ोसी राज्य राजस्थान से जुड़े हो सकते हैं. हालांकि पुलिस इस मामले का जल्द ही पटाक्षेप करने का दावा कर रही है.

जली हुई बोलेरो गाड़ी में दो नर कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.

भिवानी: जिले के गांव बारवास में जली हुई बोलेरो में दो नर कंकाल मिले हैं, इससे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पुलिस, एफएसएल, सीआईए टीम और साइबर टीम मौके पर पहुंची. तकनीकी सहायता के आधार पर भिवानी पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस अभी बोलेरो के मालिक की पहचान में जुटी है. हालांकि अभी यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह कंकाल किस के हैं. पुलिस ने जली हुई बोलेरो गाड़ी व दोनों कंकालों को अपने कब्जे में ले लिया है. माना जा रहा है कि इस घटना के तार राजस्थान से जुड़े हो सकते हैं.

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों ने गांव बारवास की बणी में बोलेरो गाड़ी जली हुई देखी थी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना गांव के सरपंच को दी. सरपंच की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बोलेरो का मुआयना किया, तो उसके अंदर दो नर कंकाल मिले. दोनों कंकालों को जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस ने प्रथम दृष्टया हत्या से इनकार नहीं किया है.

पढ़ें: Crime news in Palwal: एटीएम उखाड़ने की योजना बनाते दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अंदेशा जताया जा रहा है कि हमलावरों ने वारदात से पहले दो लोगों को गाड़ी की सीट के साथ बांधा होगा और फिर उसमें आग लगा दी होगी. लोहारू डीएसपी जगत सिंह ने बताया कि मामले की जांच के लिए सीआईए, एफएसएल, साइबर की तकनीकी टीम जुटी हुई है. सभी टीमें एक दूसरे से तालमेल मिलाकर हर पहलू की जांच कर रही है. यह हत्या है या एक्सीडेंट, दोनों ही पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए जांच की जा रही है.

पढ़ें: रेवाड़ी में सड़क हादसा: दो कार आपस में टकराई, एक की मौत

घटनास्थल पर आने वाले सभी रास्तों के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके. पुलिस ने बोलेरो गाड़ी के चैसिस नंबर की जांच कराई है, जिससे इसके मालिक के बारे में जानकारी जुटाई जा सके. पुलिस जांच में सामने आया कि बीती रात करीब 12 बजे तक गांव के लोग इस रास्ते से गुजरे थे. उस दौरान यहां इस प्रकार की कोई घटना नहीं हुई थी. ऐसे में यह घटना रात 12 बजे के बाद की मानी जा रही है. बताया जा रहा है कि इस घटना के तार पड़ोसी राज्य राजस्थान से जुड़े हो सकते हैं. हालांकि पुलिस इस मामले का जल्द ही पटाक्षेप करने का दावा कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.