भिवानी: पुराना बस स्टैंड से कोर्ट की तरफ जाने वाले सड़क मार्ग की हालत इन दिनों दयनीय है. सड़क के बीचो-बीच गड्ढे खोदे गए हैं और इन गड्ढों में पानी भर जाता है. जिससे वाहन चालकों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसी के विरोध में क्षेत्रवासियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर इस सड़क मार्ग को ठीक करवाने की मांग की.
स्थानीय नागरिक संजय परमार, जगदीप प्रजापति सहित अनेक लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर पुराना बस स्टैंड से कोर्ट की तरफ जाने वाले सड़क मार्ग को ठीक करवाए जाने की मांग की.
उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर ठेकेदार द्वारा गड्ढे खोदकर उन्हें खुला छोड़ दिया गया है. जिनमें अब बारिश का पानी भर गया है. जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और दुर्घटनाओं का अंदेशा भी बना रहता है.
ये भी पढे़ं- SYL पर सुप्रीम कोर्ट में केंद्र का जवाब, 'दोनों सीएम की बैठक कराकर निकालेंगे रास्ता'
उन्होंने कहा कि इस मार्ग को ठीक करवाए जाने की मांग को लेकर वो जिला उपायुक्त, एसडीओ और जेई को अपनी शिकायत दे चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई.
उन्होंने कहा कि ये शहर की मेन सड़क है. इसी सड़क के माध्यम से लोग सचिवालय और कोर्ट जाते हैं, लेकिन इसकी दयनीय हालत है. सड़क के बीचो-बीच खड्डे खोद दिए गए, लेकिन सड़क को नहीं बनाया जा रहा है. जिसको लेकर उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है कि या तो समय रहते सड़क को बनाया जाए वरना वो आंदोलन करेंगे.