भिवानी: भिवानी की बेटियों ने स्पेन में आयोजित इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल जीत कर देश और प्रदेश का नाम रौशन किया है. बॉक्सर पूजा बोहरा और जैस्मिन लंबोरिया ने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए ब्रांड मेडल तो अपने नाम किया ही है और साथ ही सेमिफाइनल में भी जगह बना ली है.
ये भी पढ़ें: भिवानी: अंतर्राष्ट्रीय महिला उत्सव में शिरकत करने पहुंची फेमिना मिस इंडिया, महिलाओं का बढ़ाया हौसला
वहीं दोनों खिलाड़ियों के कोच और उनके साथियों को पूरा भरोसा है कि वो सेमिफाइनल में भी जीत हासिल करेंगी. जहां भिवानी की बेटी जैस्मिन लंबोरिया ने 57 किलोग्राम भार वर्ग और पूजा बोहरा ने 75 किलोग्राम भार वर्ग में जीत दर्ज करते हुए अपने-अपने ब्रांज मेडल पक्के कर लिए हैं तो अब उनकी नजर गोल्ड मेडल जीतने पर है.
ये भी पढ़ें: भिवानी: 'म्हारी छोरी-छोरों से कम हैं के' थीम के साथ मनाया गया वूमन वीक का चौथा दिन
पूजा के कोच संजय श्योराण ने कहा कि उन्हें पूरी अम्मीद है कि जैस्मिन और पूजा दोनों गोल्ड लेकर आएंगी. उन्होंने कहा कि ओलंपिक के लिए ये जीत बहुत फायदेमंद होगी. बता दें कि पूजा ओलंपिक क्वालीफाईड है और कोच को उम्मीद है कि स्पेन में ही नहीं पूजा ओलंपिक में भी गोल्ड लेकर आएगी.
ये भी पढ़ें: एक करोड़ रुपये से सुधरेगी भिवानी बस स्टैंड की हालत, ग्रांट जारी
एक तरफ बेटियां विदेशों में अपने नाम का परचम लहरा रही है तो वहीं भिवानी में डीसी जयबीर सिंह आर्य बेटियों के मान सम्मान में पांच दिवसीय वूमन सप्ताह अभियान चला रहे हैं. कह सकते हैं कि भिवानी की बेटियों की इन दिनों हर जगह चर्चे हैं और वो विदेशों में भी धूम मचा रही है.