भिवानी: जिले के खेल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. जिले के खिलाड़ियों ने एक बार फिर से पदक जीतकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है. महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में भिवानी के खिलाड़ियों का दबदबा रहा है. 16 से 19 जून तक महाराष्ट्र के पुणे में राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप (national karate championship in maharashtra) का आयोजन किया गया था.
जिसमें भिवानी के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण, एक सिल्वर और चार ब्रांज मेडल जीतकर देश का नाम गौरान्वित किया (Karate players won medals in Bhiwani) हैं. कुल मिलाकर भिवानी के खिलाड़ियों ने 6 मेडल जीते हैं. भिवानी लौटने पर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. खिलाड़ियों के अभिभावकों में जीत का खासा उत्साह भी देखा जा रहा है. इसके साथ ही खिलाड़ी प्रेमियों में भी उमंग और जोश देखने को मिल रहा है.
खेल प्रशंसकों ने विजयी खिलाड़िय़ों के परिजनों को शुभकामनाएं देते हुए खिलाड़िय़ों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की (Karate players in Bhiwani) है. भारतीय कराटे टीम के कोच अनिल श्योराण ने कहा कि हाल ही में 16 से 19 जून तक महाराष्ट्र के पुणे में राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था, जिसमें भिवानी के अमन फौगाट लेघां ने स्वर्ण पदक जीता है. वहीं खिलाड़ी राहुल ने सिल्वर अपने नाम किया है. विशाल, अर्जुननाथ, पंकज और निहारिका ने ब्रांज मेडल जीतकर जिले के साथ ही प्रदेश और देशभर का नाम रोशन करने का काम किया है.
भारतीय कराटे टीम के कोच ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस चैंपियनशिप में भिवानी के ही हर्ष स्वर्ण पदक जीत चुके हैं. कोच ने बताया कि कभी बॉक्सिंग और कुश्ती के लिए जाने जाना वाला भिवानी अब कराटे खेल के क्षेत्र में भी अपनी अलग पहचान बनाने लगा है. यहां के कराटे खिलाड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना हुनर दिखा रहे हैं और वह दिन दूर नहीं जब भिवानी को कराटे नगरी के नाम से जाना जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी विजेता खिलाड़िय़ों का भिवानी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा.