भिवानी: पंजाब में आयोजित हुई नॉर्थ इंडिया बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भिवानी के खिलाड़ी अनुज शर्मा ने 54 किलोग्राम भार वर्ग में अपने प्रतिद्वंदी को पछाड़ कर अपने पंच के दम से गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. यह मुक्केबाजी प्रतियोगिता बाबा खुशदील फजिलका पंजाब में आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता में लड़कों के साथ-साथ लड़कियों ने भाग लिया.
स्थानीय विद्या नगर में पहुंचने पर खिलाड़ी अनुज शर्मा का जोरदार स्वागत किया गया. खिलाड़ी के पिता सुंदर सिंह, माता सोनू शर्मा ने कहा कि उनके बेटा बचपन से ही मेहनती था, उनके कड़े परिश्रम, लग्न व कोच विष्णुभगवान के कारण ही यह सब कुछ हो पाया है. कोच विष्णु भगवान ने कहा कि जो खिलाड़ी मैदान में पसीना बहाता है वो एक दिन जरूर सफल होता है.
ये भी पढ़ें: पलवल: किसानों ने कृषि मंत्री जेपी दलाल को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की
खिलाड़ी ने गोल्ड मेडल जीतकर पूरे जिले का नाम रोशन किया है. रीति संगम एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन की प्रदेशाध्यक्ष इंदु परमार व उनकी टीम सदस्यों ने भी खिलाड़ी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
उन्होंने कहा कि मेहनत कभी भी विफल नहीं जाती है. वो चाहे किसी भी क्षेत्र में करें आज हमारी छोटी कांशी के नाम से मशहूर भिवानी के खिलाड़ियों ने चारों तरफ धूम मचाई हुई है.