ETV Bharat / state

स्मार्ट फोन से स्मार्ट होंगे हरियाणा के नंबरदार, दिए जा रहे स्मार्टफोन

हरियाणा सरकार अपने विभागों को हाईटेक कर रही है और प्रदेशवासियों को ऑनलाइन सुविधाएं देने के लिए सरकारी व्यवस्थाओं से जुडे़ लोगों को भी हाईटेक बना रही है. भिवानी तहसील के 260 नंबरदारों को आज (Bhiwani Numberdars got smartphone) स्मार्टफोन दिए गए.

उपायुक्त आरएस ढिल्लों ने भिवानी तहसील के 260 नंबरदारों को दिए स्मार्टफोन
उपायुक्त आरएस ढिल्लों ने भिवानी तहसील के 260 नंबरदारों को दिए स्मार्टफोन
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 8:50 PM IST

भिवानीः हरियाणा सरकार प्रदेशवासियों को बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रयासरत है, इसलिए प्रदेश के सभी नंबरदारों को स्मार्टफोन देकर स्मार्ट बनाया जा रहा है. उपायुक्त आरएस ढिल्लों ने भिवानी तहसील के 260 नंबरदारों को (Bhiwani Numberdars got smartphone) स्मार्टफोन दे दिए हैं और जल्द बाकी बचे नंबरदारों को फोन बांट दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जिले में कुल 751 नंबरदार हैं जिन्हें 20 जुलाई तक स्मार्टफोन बांट दिए जाएंगे और नंबरदार राजस्व विभाग के काम इन्हीं फोन से करेंगे. डीसी ने बताया कि राजस्व विभाग के कामों को जल्द से जल्द निपटाने में मोबाइल फोन काफी फायदेमंद साबित होंगे.

उन्होंने बताया 19 जुलाई को तोशम के चौधरी बंसीलाल राजकीय महिला महाविद्यालय में बवानीखेड़ा तथा सिवानी तहसील के 282 नबंरदारों को मोबाइल दिए जाएंगे. जिसके लिए सभी नंबरदारों को सूचना दे दी गई है. इसके अलावा 20 जुलाई को लोहारू के रानी झांसी लक्ष्मीबाई राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में लोहारू व बहल तहसील के 209 नबंरदारों को मोबाइल वितरित किए जाएंगे. डीसी ने कहा कि नंबरदार स्मार्ट फोन से फसलों का खराबा, ई.गिरदावरी, पते के सत्यापन व अन्य काम फोन से करेंगे. इससे समय की बचत होगी और काम भी जल्दी से खत्म होंगे.

इंटरनेट की इस दुनिया में अब काम करने के तरीके बदल गए हैं और लोगों को ऑनलाइन सुविधाएं देने के लिए हर निजी और सरकारी संस्था प्रयास कर रही है. हरियाणा सरकार भी ऑनलाइन सेवाएं देने के लिए परंपरागत सरकारी सिस्टम को बदलने की कोशिशों में जुटी है. लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं जल्द से जल्द मिलें, इसलिए सरकार व्यवस्था से जुड़े हर व्यक्ति को स्मार्ट बनाने का प्रयास कर रही है. हरियाणा की मनोहर सरकार प्रदेश में बहुत सी सेवाएं ऑनलाइन (Online services in haryana) दे रही है जिससे भ्रष्टाचार कम होता है और काम भी जल्दी हो जाता है. मनोहर सरकार प्रदेश के 20 हजार (phones giving to numberdars in Haryana) नंबरदारों को स्मार्ट बनाने के लिए स्मार्टफोन बांट रही है.

भिवानीः हरियाणा सरकार प्रदेशवासियों को बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रयासरत है, इसलिए प्रदेश के सभी नंबरदारों को स्मार्टफोन देकर स्मार्ट बनाया जा रहा है. उपायुक्त आरएस ढिल्लों ने भिवानी तहसील के 260 नंबरदारों को (Bhiwani Numberdars got smartphone) स्मार्टफोन दे दिए हैं और जल्द बाकी बचे नंबरदारों को फोन बांट दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जिले में कुल 751 नंबरदार हैं जिन्हें 20 जुलाई तक स्मार्टफोन बांट दिए जाएंगे और नंबरदार राजस्व विभाग के काम इन्हीं फोन से करेंगे. डीसी ने बताया कि राजस्व विभाग के कामों को जल्द से जल्द निपटाने में मोबाइल फोन काफी फायदेमंद साबित होंगे.

उन्होंने बताया 19 जुलाई को तोशम के चौधरी बंसीलाल राजकीय महिला महाविद्यालय में बवानीखेड़ा तथा सिवानी तहसील के 282 नबंरदारों को मोबाइल दिए जाएंगे. जिसके लिए सभी नंबरदारों को सूचना दे दी गई है. इसके अलावा 20 जुलाई को लोहारू के रानी झांसी लक्ष्मीबाई राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में लोहारू व बहल तहसील के 209 नबंरदारों को मोबाइल वितरित किए जाएंगे. डीसी ने कहा कि नंबरदार स्मार्ट फोन से फसलों का खराबा, ई.गिरदावरी, पते के सत्यापन व अन्य काम फोन से करेंगे. इससे समय की बचत होगी और काम भी जल्दी से खत्म होंगे.

इंटरनेट की इस दुनिया में अब काम करने के तरीके बदल गए हैं और लोगों को ऑनलाइन सुविधाएं देने के लिए हर निजी और सरकारी संस्था प्रयास कर रही है. हरियाणा सरकार भी ऑनलाइन सेवाएं देने के लिए परंपरागत सरकारी सिस्टम को बदलने की कोशिशों में जुटी है. लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं जल्द से जल्द मिलें, इसलिए सरकार व्यवस्था से जुड़े हर व्यक्ति को स्मार्ट बनाने का प्रयास कर रही है. हरियाणा की मनोहर सरकार प्रदेश में बहुत सी सेवाएं ऑनलाइन (Online services in haryana) दे रही है जिससे भ्रष्टाचार कम होता है और काम भी जल्दी हो जाता है. मनोहर सरकार प्रदेश के 20 हजार (phones giving to numberdars in Haryana) नंबरदारों को स्मार्ट बनाने के लिए स्मार्टफोन बांट रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.