भिवानी : इन दिनों प्रदूषण की ख़बरें लगातार सुर्खियों में है. आप जहां भी रहते हो लेकिन प्रदूषण का सामना आपको भी कहीं ना कहीं करना पड़ रहा होगा. भिवानी शहर भी इससे अछूता नहीं है. यहां भी हवा की गुणवत्ता खराब क्वालिटी की है जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
प्रदूषण को कहिए ना : ऐसे में भिवानी की एक संस्था स्टैंड विद नेचर के कार्यकर्ताओं ने अनोखे ढंग से लोगों को इस बारे में जागरुक करने की कोशिश की. संस्था से जुड़े पर्यावरण कार्यकर्ता शहर के बाजारों में ऑक्सीज़न मास्क पहनकर निकले और लोगों को पटाखों से होने वाले प्रदूषण और नुकसान को लेकर जागरुक किया. इस दौरान उन्होंने प्रदूषण को देखते हुए पर्यावरण बचाने के लिए शहर के लोगों से पटाखे ना जलाने की अपील की.
इस बार ग्रीन दिवाली मनाइए : इस दौरान स्टैंड विद नेचर के संचालक लोकेश ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के साथ बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए लोगों को ग्रीन दिवाली मनानी चाहिए और पटाखों से तौबा करना चाहिए. पटाखों को जलाने से वायु प्रदूषण बढ़ता है और लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वहीं बुजुर्गों को वायु प्रदूषण बढ़ने से सांस लेने में दिक्कत होती है. साथ ही उन्होंने कहा कि पटाखों को धर्म से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. अगर पटाखों के प्रदूषण से लोग अस्पताल पहुंचेंगे तो कौन दोषी होगा. साथ ही पटाखों से बेजुबान जानवरों और पक्षियों को भी नुकसान पहुंचता है. इसलिए लोकेश ने ईटीवी भारत के जरिए लोगों से पटाखे ना जलाने की अपील भी की है.
ये भी पढ़ें : दिवाली पर रखें सेहत का ध्यान, पटाखे जलाते समय जलने पर सबसे पहले करें ये काम