भिवानी: भाजपा विधायक घनश्याम सर्राफ ने सोमवार को चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल का दौरा (Ghanshyam Sarraf Inspection Bansilal Hospital) किया. इस दौरान विधायक ने अस्पताल में सुविधाओं का जायजा (MLA Ghanshyam Sarraf Visit Bhiwani) लिया तथा मरीजों से हालचाल भी जाना. अपने दौरे के दौरान विधायक ने नागरिक अस्पताल में मरीजों को और क्या सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकती है ? इसके बारे में जानकारी ली. साथ ही विधायक ने अस्पताल में भर्ती मरीजों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए उनको फल भी वितरित किए.
विधायक घनश्याम सर्राफ के चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल के दौरे के बाद भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुबीर शांडिलय ने बताया कि विधायक ने अस्पताल का दौरा किया. साथ ही अस्पताल को और ज्यादा सुविधा मुहैया कैसे करवाई जाएं, इसके बारे में भी संज्ञान लिया है. सीएमओ ने सुविधाओं से अवगत करवाते हुए कहा कि भिवानी सामान्य अस्पताल में 88 डॉक्टरों की सीट खाली पड़ी है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: बाइक सवार पिता-बेटी को बस ने मारी टक्कर, पिता की मौके पर मौत
सीएमओ शांडिल्य ने कहा कि इसके लिए सेंटर में पत्र भी लिखा गया है, उस पर तेजी से कार्रवाई करते हुए डॉक्टर उपलब्ध करवाए जाएं, ताकि मरीजों को अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App