भिवानी: जिले की आधा दर्जन कॉलोनियों को अब पानी और सीवर की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा. भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ ने सोमवार को 17 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बूस्टिंग स्टेशन का शिलान्यास किया.
दरअसल हर साल गर्मी में भिवानी के निवासी पानी की किल्लत की वजह से काफी परेशान होते थे. उन्हें पानी के लिए बार-बार प्रदर्शन करना पड़ता था. फिर भी इक्का-दुक्का बार ही पानी आता था. अब यहां एक बूस्टिंग स्टेशन और सीवर के लिए बनाने की मंजूरी मिल गई है. जिससे भिवानीवासियों ने राहत की सांस ली है.
दोनों प्रोजेक्ट्स पर खर्च होंगे 17 करोड़
विद्यायक घनश्याम सर्राफ ने बताया कि अब भिवानी में पानी की समस्या नहीं आएगी, इसके लिये 17 करोड़ रुपये की लागत से बूस्टिंग स्टेशन और सीवर के लिए शिलान्यास किया है. जल्द ही ये दोनों प्रोजेक्ट बन कर तैयार होंगे. इसके बाद लोगों को किसी भी प्रकार की परेशनी नहीं होगी.
उन्होंने बताया कि इन प्रोजेक्ट्स से बैंक कॉलोनी, जुगलान कॉलोनी, डॉग फार्म इलाका, कोंट रोड और लक्ष्मीनगर के लोगों को फायदा पहुंचेगा. वहीं लोगों ने भी इस योजना पर सरकार का आभार जताया. उन्होंने बताया कि आज इस योजना का शिलान्यास हुआ है. अब बूस्टिंग स्टेशन और सीवर बन कर तैयार हो जाएंगे तो उनकी सभी परेशानी दूर होंगी.
ये भी पढ़ें- मारुति कंपनी के 17 सुरक्षाकर्मी मिले थे कोरोना पॉजिटिव, होम क्वारंटाइन से सभी हुए फरार