ETV Bharat / state

पीएमएमएसवाई योजना के तहत मत्स्य पालन विभाग ने मांगें आवेदन - मत्स्य विभाग भिवानी

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना स्कीम के तहत मत्स्य विभाग भिवानी (Fisheries Department Bhiwani ) ने आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए 28 फरवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं.

Bhiwani Latest News Fisheries Department Bhiwani mini Secretariat Bhiwani
पीएमएमएसवाई योजना के तहत मत्स्य पालन विभाग ने मांगे आवेदन
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 10:43 PM IST

भिवानी: प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत मत्स्य विभाग ने आवेदन आमंत्रित किए हैं. वर्ष 2023-24 के लिए इच्छुक प्रार्थियों से 28 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. डीसी नरेश नरवाल ने बताया कि मत्स्य विभाग भिवानी ने पीएमएमएसवाई योजना के तहत वर्ष 2023-24 के दौरान इच्छुक प्रार्थी / मत्स्य किसान अपनी निजी जमीन /लीज, पट्टा जमीन में मत्स्य पालन का कार्य करना चाहते हैं, उनके आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

प्रार्थी किसान प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना स्कीम के तहत मीठे पानी में मछली पालन हेतू तालाब का निर्माण, लवणीय व क्षारीय भूमि में तालाब का निर्माण ( खारा पानी) आरएएस यूनिट की स्थापना दो/आठ व 20 टन प्रतिदिन उत्पादन क्षमता का फिड मील, बैकयार्ड मिनी आरएएस यूनिट की स्थापना इत्यादि में मछली पालन व यूनिट की स्थापना कर सकता है.

पढ़ें: चंडीगढ़ में रोज फेस्टिवल का आगाज, फूलों की इन किस्मों ने मोहा लोगों का मन

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत निर्धारित परियोजना लागत में सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को 40 प्रतिशत अनुदान तथा महिला एवं अनुसूचित जाति वर्ग के लाभार्थियों को 60 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा. इस योजना में अधिक से अधिक लघु एवं सीमान्त मत्स्य पालकों को आच्छादिंत किए जाने का प्रावधान है.

पढ़ें: Old Pension Scheme: ओपीएस की मांग को लेकर चंडीगढ़ में सीएम आवास का घेराव करेंगे कर्मचारी

जिला मत्स्य अधिकारी सिकंदर सांगवान ने बताया कि योजना में व्यक्ति लाभार्थियों को अधिकतम दो हेक्टेयर तक सीलिंग निर्धारित की गई है. समूह में दो हेक्टेयर के गुणांक में उसके सदस्यों को 20 हेक्टेयर तक सीलिंग निर्धारित है. यदि कोई भी इच्छुक प्रार्थी/मत्स्य किसान 28 फरवरी तक अपना प्रार्थना पत्र मत्स्य विभाग के कार्यालय में दे सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए इच्छुक प्रार्थी/किसान लघु सचिवालय भिवानी मत्स्य विभाग के कमरा नंबर 115 में सम्पर्क कर सकते हैं.

भिवानी: प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत मत्स्य विभाग ने आवेदन आमंत्रित किए हैं. वर्ष 2023-24 के लिए इच्छुक प्रार्थियों से 28 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. डीसी नरेश नरवाल ने बताया कि मत्स्य विभाग भिवानी ने पीएमएमएसवाई योजना के तहत वर्ष 2023-24 के दौरान इच्छुक प्रार्थी / मत्स्य किसान अपनी निजी जमीन /लीज, पट्टा जमीन में मत्स्य पालन का कार्य करना चाहते हैं, उनके आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

प्रार्थी किसान प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना स्कीम के तहत मीठे पानी में मछली पालन हेतू तालाब का निर्माण, लवणीय व क्षारीय भूमि में तालाब का निर्माण ( खारा पानी) आरएएस यूनिट की स्थापना दो/आठ व 20 टन प्रतिदिन उत्पादन क्षमता का फिड मील, बैकयार्ड मिनी आरएएस यूनिट की स्थापना इत्यादि में मछली पालन व यूनिट की स्थापना कर सकता है.

पढ़ें: चंडीगढ़ में रोज फेस्टिवल का आगाज, फूलों की इन किस्मों ने मोहा लोगों का मन

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत निर्धारित परियोजना लागत में सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को 40 प्रतिशत अनुदान तथा महिला एवं अनुसूचित जाति वर्ग के लाभार्थियों को 60 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा. इस योजना में अधिक से अधिक लघु एवं सीमान्त मत्स्य पालकों को आच्छादिंत किए जाने का प्रावधान है.

पढ़ें: Old Pension Scheme: ओपीएस की मांग को लेकर चंडीगढ़ में सीएम आवास का घेराव करेंगे कर्मचारी

जिला मत्स्य अधिकारी सिकंदर सांगवान ने बताया कि योजना में व्यक्ति लाभार्थियों को अधिकतम दो हेक्टेयर तक सीलिंग निर्धारित की गई है. समूह में दो हेक्टेयर के गुणांक में उसके सदस्यों को 20 हेक्टेयर तक सीलिंग निर्धारित है. यदि कोई भी इच्छुक प्रार्थी/मत्स्य किसान 28 फरवरी तक अपना प्रार्थना पत्र मत्स्य विभाग के कार्यालय में दे सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए इच्छुक प्रार्थी/किसान लघु सचिवालय भिवानी मत्स्य विभाग के कमरा नंबर 115 में सम्पर्क कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.