भिवानी: जिले को खेल विभाग ने एक अच्छी खबर दी है. बता दें कि गांव सुखपुरा निवासी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनू घणघस की नियुक्ति हरियाणा खेल विभाग में खेल उपनिदेशक के पद पर हुई है.
बता दें कि खिलाड़ी मोनू घणघस ने दिव्यांग होते हुए भी खेल की दुनिया में अपना कदम रखा और जिला, राज्य, देश और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक हासिल किए.
मोनू घणघस की प्रतिभा को देखते हुए हरियाणा सरकार ने अपनी नीति के अनुसार पदक लाओ-पद पाओ के तहत उन्हें खेल विभाग में उपनिदेशक के पद पर नियुक्त किया है. मोनू घणघस की इस नियुक्ति से गांव सुखपुरा में खुशी का माहौल है.
ये भी पढ़ें: नामी पहलवान के बेटे की हत्या से फिर दहला हरियाणा, हमलावरों ने गोलियों से किया छलनी
बता दें कि मोनू घणघस की वर्ष 2014 में बुखार के कारण दोनों आंखों की रोशनी चली गई थी. लेकिन मोनू ने विकट परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी. मोनू ने पैरा एशियन 2018 के खेलों में रजत और कांस्य पदक जीत कर देश का नाम रोशन किया.
मोनू ने वर्ष 2018 में दुबई में जैवलिन थ्रो में 15 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर एशियन रिकॉर्ड अपने नाम किया और विश्व रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया.
ये भी पढ़ें: लव मैरिज करने पर सब इंसपेक्टर पिता ने बेटी को उतारा मौत के घाट! चोरी-छिपे किया दाह संस्कार