भिवानी: एडीसी लिंक ऑफिसर मनोज दलाल की अध्यक्षता में स्थानीय लघु सचिवाल स्थित वीसी रूम में शुक्रवार को आधार परियोजना की समीक्षा के लिए गठित जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक हुई. बैठक में दलाल ने संबंधित अधिकारियों को आधार डॉक्यूमेंट अपडेटिंग में और तेजी लाने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति स्वयं 14 जून तक ऑनलाईन आधार डॉक्यूमेंट अपडेट करता है तो उसका कोई शुल्क नहीं लगेगा.
बैठक में एडीसी लिंक ऑफिसर मनोज दलाल ने बताया कि आधार डॉक्यूमेंट अपडेटिंग में भिवानी जिला प्रदेशभर में पहले पांच में शामिल हुआ है. उन्होंने अपडेटिंग कार्य में और तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि नागरिकों को जागरूक करें ताकि वे स्वयं अपना आधार अपडेट कर सकें. आधार अपडेशन के लिए शिक्षा विभाग को स्कूलों में विशेष शिविर लगाकर मैंडेटरी आधार पर अपडेटिंग के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें- PAN Aadhaar Link : पैन और आधार लिंक नहीं किया, तो रूक जाएंगे ये जरूरी काम
एडीसी मनोज दलाल ने बताया कि शून्य से पांच वर्ष के बच्चों के नए नामांकन के लिए स्वास्थ्य विभाग व पोस्टल बैंक के 24 टैब कार्य कर रहे हैं. संबंधित विभाग जैसे स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पोस्ट ऑफिस, सीएससी, शिक्षा विभाग, आईआईपीबी, बैंक, बीएसएनएल, लेबर विभाग व डीआईटीएस आदि को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये हैं.
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि जिलावासियों की शिकायतों का समयबद्ध तरीके से समाधान करने, जिला प्राधिकरणों के नामित अधिकारियों द्वारा केंद्रों का नियमित निरीक्षण करने तथा डीआईटीएस द्वारा सक्रिय रूप से आधार नामांकन के लिए चलने-फिरने में असमर्थ, बुजुगों और बीमार व्यक्ति के आधार अपडेशन के एप्लीकेशन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. बैठक में वीसी के माध्यम से जुड़ी आधार की अतिरिक्त महानिदेशक तरूणा कटारिया ने एडीसी लिंक ऑफिसर को बताया कि जिले में अब तक 8661 आधार डॉक्यूमेंट अपडेट कर दिए गए हैं. इस कार्य के लिए भिवानी में 102 मशीनें कार्य कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- भिवानी में भावांतर भरपाई योजना घोटाले की होगी विजिलेंस जांच, पंचायत मंत्री ने दिया निर्देश