भिवानी: जिले में शॉर्ट सर्किट से गेहूं की फसल में आग लगने का मामला सामने आया है. बता दें कि गांव मिरान में किसान की एक एकड़ से ज्यादा गेहूं की फसल में शार्ट सर्किट से आग लग गई. बता दें कि आग से पूरी फसल जलकर राख हो गई.
बताया जा रहा है कि गेहूं की फसल में उठी लपटों को देखकर ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के जरिए ट्यूवेल से पानी लाकर आग पर काबू पाया.सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. लेकिन ग्रामीणों ने दमकल की गाड़ियों के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया.
ये भी पढ़ें: नूंह: आग लगने से किसानों का ज्वार और बाजरा जलकर राख
गांव मिरान निवासी महाबीर ने बताया कि फसल में बिजली की लाइन से शार्ट सर्किट होने से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही ग्रामीण ट्रैक्टरों को लेकर तुरंत खेत में पहुंचे और आग पर बड़ी मशक्कत से काबू पाया. कुछ ही देर के बाद सिवानी से दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची.
ये भी पढ़ें: सरकार गलतफहमी में ना रहे, जरूरत पड़ी तो खड़ी फसल में आग लगा देंगे- राकेश टिकैत
8 अप्रैल को भी गांव मिरान निवासी ओमप्रकाश की फसल में शार्ट सर्किट से आग लग गई थी. बता दें कि पीड़ित किसानों ने सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है.