ETV Bharat / state

भिवानी: किसानों में कृषि कानूनों के खिलाफ रोष और दिल्ली कूच को लेकर जोश - bhiwani farmers tractor march

किसानों में कृषि कानूनों को लेकर रोष और दिल्ली कूच को लेकर जोश देखते ही बनता है. भिवानी से भी रोजाना सैकड़ों की संख्या में किसान अपने ट्रैक्टरों पर सवार होकर दिल्ली कूच रहे हैं. किसान बस यही कह रहे हैं कि कानून रद्द करवाकर वापस लौटेंगे.

bhiwani farmers protest against farm laws
bhiwani farmers protest against farm laws
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 7:26 PM IST

भिवानी: कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसानों का आंदोलन रोज मजबूत हो रहा है. भिवानी की सड़कें भी इसकी बानगी बन रही हैं. जहां से पिछले तीन चार रोज से सड़कों पर किसानों के जत्थे लगातार दिल्ली जा रहे हैं. दिल्ली कूच कर रहे इन किसानों का साफ कहना है कि वो दिल्ली मर जाएंगे, लेकिन वापस तभी आएंगे जब कानून रद्द होंगे.

दिल्ली कूच कर रहे भारतीय किसान यूनिय के जिला प्रधान राकेश आर्य ने बताया कि वो एक महीने का राशन लेकर दिल्ली कूच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक महीने में भी कानून रद्द नहीं हुए तो वो फिर राशन लेकर दिल्ली जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली सीमा पर ट्रैक्टर परेड को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम, कई रूट होंगे डाइवर्ट

उन्होने कहा कि कानून को 1.5 साल के लिए स्थगित करना सरकार की हेराफेरी है, क्योकिं 1.5 साल बाद फिर कौन कुर्बानी देगा और कौन आंदोलन करेगा. उन्होंने कहा कि किसान अपनी लड़ाई बीच में नहीं छोड़ने वाले. अब तो कानून रद्द होने पर ही वापसी होगी.

दिल्ली कूच रहे किसानों का कहना है कि अब तो कानून रद्द होने पर ही घर वापसी होगी वरना दिल्ली में ही मर जाएंगे. इस दौरान आम लोग भी किसानों का समर्थन कर रहे हैं. एक युवक ने कहा कि सरकार जबरन किसानों का भला क्यों कर रही है. ये भला नहीं, सरकार किसानों को पागल बना रही है.

ये भी पढ़ेंः आंदोलन में उपद्रवियों से निपटने के लिए झज्जर पुलिस ने की ट्रेनिंग, शरारती तत्वों पर रहेगी पैनी नजर

भिवानी: कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसानों का आंदोलन रोज मजबूत हो रहा है. भिवानी की सड़कें भी इसकी बानगी बन रही हैं. जहां से पिछले तीन चार रोज से सड़कों पर किसानों के जत्थे लगातार दिल्ली जा रहे हैं. दिल्ली कूच कर रहे इन किसानों का साफ कहना है कि वो दिल्ली मर जाएंगे, लेकिन वापस तभी आएंगे जब कानून रद्द होंगे.

दिल्ली कूच कर रहे भारतीय किसान यूनिय के जिला प्रधान राकेश आर्य ने बताया कि वो एक महीने का राशन लेकर दिल्ली कूच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक महीने में भी कानून रद्द नहीं हुए तो वो फिर राशन लेकर दिल्ली जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली सीमा पर ट्रैक्टर परेड को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम, कई रूट होंगे डाइवर्ट

उन्होने कहा कि कानून को 1.5 साल के लिए स्थगित करना सरकार की हेराफेरी है, क्योकिं 1.5 साल बाद फिर कौन कुर्बानी देगा और कौन आंदोलन करेगा. उन्होंने कहा कि किसान अपनी लड़ाई बीच में नहीं छोड़ने वाले. अब तो कानून रद्द होने पर ही वापसी होगी.

दिल्ली कूच रहे किसानों का कहना है कि अब तो कानून रद्द होने पर ही घर वापसी होगी वरना दिल्ली में ही मर जाएंगे. इस दौरान आम लोग भी किसानों का समर्थन कर रहे हैं. एक युवक ने कहा कि सरकार जबरन किसानों का भला क्यों कर रही है. ये भला नहीं, सरकार किसानों को पागल बना रही है.

ये भी पढ़ेंः आंदोलन में उपद्रवियों से निपटने के लिए झज्जर पुलिस ने की ट्रेनिंग, शरारती तत्वों पर रहेगी पैनी नजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.