ETV Bharat / state

भिवानी में मिले 30 नए कोरोना संक्रमित मरीज, सोमवार को 15 हुए डिस्चार्ज - bhiwani coronavirus update

सोमवार को भिवानी जिले में कोरोना के 30 नए मामलों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 1157 हो गई है. इसी के साथ एक्टिव केस भी बढ़कर 196 हो गए हैं.

bhiwani coronavirus case latest update
bhiwani coronavirus case latest update
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 4:32 PM IST

भिवानी: सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि सोमवार को जिले में कोरोना के 15 मरीज ठीक हुए. वहीं 30 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए. अब भिवानी जिले में कोरोना के 196 एक्टिव केस हैं.

यहां से मिले कोरोना पॉजिटिव केस

उन्होंने बताया कि तीन मामले गांव कालुवास से, चार बहल से, चार सेक्टर-21 से, एक जगत कॉलोनी से, एक ओल्ड हाउसिंग बोर्ड से, एक रुद्रा कॉलोनी से, एक तोशाम से, एक पुलिस लाइन से मिला है.

इसी प्रकार, एक कोरोना पॉजिटिव केस बाड़ी महोल्ला से, एक नया बाजार से, एक शास्त्री मार्ग विद्या नगर से, एक बाबरवास से, एक खानक तोशाम से, एक अमर नगर टिब्बा बस्ती से, एक जमालपुर से, एक लोहड़ बाजार से है. बाकी सभी रेपिड किट से आए हैं.

भिवानी में 196 एक्टिव केस

अब तक भिवानी जिले में कुल 1157 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. जिसमें से 952 ठीक हो चुके हैं. अब भिवानी जिले में कोरोना के 196 एक्टिव केस हैं. सोमवार को भिवानी से एक हजार सैंपल लिए गए.

ये भी पढ़ें- सख्त नियमों के साथ होगी मानसून सत्र में विधायकों की सिटिंग, सभी की होगी कोरोना जांच

भिवानी: सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि सोमवार को जिले में कोरोना के 15 मरीज ठीक हुए. वहीं 30 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए. अब भिवानी जिले में कोरोना के 196 एक्टिव केस हैं.

यहां से मिले कोरोना पॉजिटिव केस

उन्होंने बताया कि तीन मामले गांव कालुवास से, चार बहल से, चार सेक्टर-21 से, एक जगत कॉलोनी से, एक ओल्ड हाउसिंग बोर्ड से, एक रुद्रा कॉलोनी से, एक तोशाम से, एक पुलिस लाइन से मिला है.

इसी प्रकार, एक कोरोना पॉजिटिव केस बाड़ी महोल्ला से, एक नया बाजार से, एक शास्त्री मार्ग विद्या नगर से, एक बाबरवास से, एक खानक तोशाम से, एक अमर नगर टिब्बा बस्ती से, एक जमालपुर से, एक लोहड़ बाजार से है. बाकी सभी रेपिड किट से आए हैं.

भिवानी में 196 एक्टिव केस

अब तक भिवानी जिले में कुल 1157 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. जिसमें से 952 ठीक हो चुके हैं. अब भिवानी जिले में कोरोना के 196 एक्टिव केस हैं. सोमवार को भिवानी से एक हजार सैंपल लिए गए.

ये भी पढ़ें- सख्त नियमों के साथ होगी मानसून सत्र में विधायकों की सिटिंग, सभी की होगी कोरोना जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.