भिवानी: हरियाणा के जिला भिवानी में एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. सदर थाना भिवानी में कार्यरत एसआई राजेंद्र को गिरफ्तार किया है. राजेंद्र ने एक मामले में पीड़ित के खिलाफ धारा कम करवाने की एवज में 15 हजार रुपए लिए थे. पीड़ित के भाई की शिकायत पर एसीबी टीम ने सिविल अस्पताल में रेड कर एसआई को गिरफ्तार किया है.
भिवानी एंटी करप्शन ब्यूरो टीम के इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि एक मामले को लेकर पुलिस अधिकारी द्वारा रिश्वत की मांग करने की सूचना मिली थी. आरोपी सब इंस्पेक्टर राजेंद्र को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया. शिकायतकर्ता धर्मवीर के भाई का थाने में एक केस दर्ज है. उस मामले में धारा कम करवाने के नाम पर सब इंस्पेक्टर द्वारा रिश्वत मांगी गई थी.
इंस्पेक्टर विजय कुमार ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई भी सरकारी कर्मचारी अधिकारी रिश्वत की डिमांड करता है तो टोल फ्री नंबर 1064 के माध्यम से उनकी टीम को सूचित कर सकते हैं.
सदर थाना एसआई राजेंद्र द्वारा 15 हजार रुपये रिश्वत मांगने की सूचना मिली थी. धर्मवीर के भाई को एक मामले में लोकल पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उस मामले में धारा कम करने की एवज में आरोपी एसआई राजेंद्र ने रिश्वत की मांग की थी. आरोपी को सिविल अस्पताल भिवानी से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ 376 के संबंध में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. विजय कुमार, इंस्पेक्टर, ACB
ये भी पढ़ेंं: Bhiwani Crime News: भिवानी में तेजधार हथियार से मजदूर की हत्या, 3 लोगों के साथ खेत में गया था बाजरा काटने