भिवानी: देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में भिवानी के मुक्केबाजों और पहलवानों की धाक है. यही कारण है कि भिवानी को खेल नगरी के नाम से भी जाना जाता है. अब भिवानी की पहचान दूसरे खेलों में भी हो रही है. भिवानी के हर्ष ने राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता (gold medal in national karate competition) में स्वर्ण पदक जीता है.
हाल ही में महाराष्ट्र के पुणे में 16 से 19 जून तक राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता (Bhiwani boy won the gold medal) का आयोजन हो रहा है. इस प्रतियोगिता में भारत कराटे अकादमी के खिलाड़ी हर्ष ने स्वर्ण पदक जीतकर न केवल भिवानी बल्कि पूरे हरियाणा का नाम रोशन (Bhiwani boy won the gold medal) किया है. हर्ष के स्वर्ण पदक जीतने पर भिवानी के खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है. हर्ष के घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
खेल प्रेमियों ने कहा कि स्वर्ण पदक विजेता कराटे खिलाड़ी हर्ष (Harsh won the gold in Bhiwani) का भिवानी पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा. हर्ष की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए भारतीय कराटे टीम के कोच अनिल श्योराण ने बताया कि राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही हर्ष का चयन विश्व चैंपियनशिप के लिए हुआ है. उन्हें पूरा विश्वास है कि हर्ष विश्व चैंपियनशिप में भी देश का नाम ऊंचा करने का काम करेगा.
भारतीय कराटे टीम (Indian Karate Team of Bhiwani) के कोच ने बताया कि 19 जून को खिलाड़ी अमन व विशाल अपने-अपने भार वर्ग में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे और उन्हें उम्मीद है कि ये दोनों खिलाड़ी भी स्वर्ण पदक जीतकर देश को गौरवांवित करेंगे. श्योराण ने कहा कि एक समय था जब भिवानी में चारो तरफ बॉक्सर ही बॉक्सर नजर आते थे, लेकिन अब उसी भिवानी में कराटे खिलाड़ी भी नजर आते हैं. अब इन कराटे खिलाडिय़ों की मेहनत भी रंग लाती नजर आ रही है.
कोच ने बताया कि भिवानी के कराटे खिलाड़ी भी लगातार प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रहे हैं. ऐसे में उन्हे प्रोत्साहन व उत्साहवर्धन की जरूरत है, जिससे वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम गौरान्वित कर सकें.
Gurmeet Ram Rahim: राम रहीम को पैरोल मिलने के बाद डेरावासियों ने दिये जलाकर मनाई खुशी, देखें वीडियो