भिवानी: 14 से 23 सितंबर के बीच रोहतक में नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. जिसमें भिवानी के बॉक्सर आकाश तंवर ने गोल्ड मेडल जीता है. रविवार को पालुवास गांव भिवानी पहुंचने पर परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर आकाश का जोरदार स्वागत किया. ढोल नगाड़ों के साथ गांव में बॉक्सर आकाश तंवर का विजय जुलूस निकाला गया. बता दें कि नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप रोहतक में आकाश ने 6 मुकाबले खेले.
चैंपियनशिप के सभी मुकाबले जीतकर भिवानी के बॉक्सर ने गोल्ड मेडल जीता है. जिससे परिजनों और ग्रामीणों में खुशी की लहर है. इस मौके पर पदक विजेता खिलाड़ी आकाश ने कहा कि ओलंपिक में गोल्ड मेडल के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. आकाश ने इस जीत का श्रेय अपने परिजन और कोच को दिया. आकाश ने बताया कि वो सुबह और शाम बॉक्सिंग के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. उनकी इस प्रैक्टिस में उनके सीनियर और कोच भरपूर सहयोग करते हैं.
वहीं बॉक्सर आकाश तंवर के कोच नीरज ने कहा कि आकाश ने इस चैंपियनशिप के लिए कड़ी मेहनत की थी. उसी का ये परिणाम है कि आज आकाश ने गोल्ड मेडल जीतकर अपने परिवार और जिले का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि विशाल का सपना ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना है. जिसके लिए वो जी-जान से मेहनत कर रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि एक दिन विकास ओलंपिक में मेडल जरूर जीतेगा.