भिवानी: विधायक अरुण नारंग की पिटाई के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में रोष है. बता दें कि पंजाब में बीजेपी विधायक के साथ हुई मारपीट के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
बता दें कि पंजाब में बीजेपी विधायक अरुण नारंग की पिटाई किसानों ने कर दी थी. जिसके विरोध में बीजेपी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का पुतला फूंका. इस दौरान भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ भी मौजूद रहे.
प्रदर्शन के दौरान बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अरुण नारंग के साथ इस तरीके का दुर्व्यवहार करके लोकतंत्र की हत्या की है. इसी रोष में हम कैप्टन अमरिंदर सिंह का पुतला फूंक रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बीजेपी के कार्यक्रम का विरोध करना प्रजातंत्र का विरोध करना है: बीजेपी नेता
बीजेपी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने ये बहुत ही घटिया हरकत की है. पंजाब सरकार से जब एक जन प्रतिनिधि की सुरक्षा नहीं हो सकती तो फिर आम पब्लिक की सुरक्षा कैसे होगी.
ये भी पढ़ें: 'लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार, किसानों का इस तरह से विरोध करना गलत'