भिवानी:आज पूरे विश्व में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जा रहा है. वहीं भिवानी में भी विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर जमालपुर गांव के कलाकार हरिओम ने अनूठे तरीके से मानवीय कलाकृतियां बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है. बता दें कि वर्ष 1970 में विश्व पृथ्वी दिवस बनाए जाने की शुरुआत हुई थी.1970 से विश्व पृथ्वी दिवस हर वर्ष 22 अप्रैल को मनाया जाता है.
अंतरराष्ट्रीय अर्थ डे पर आर्टिस्ट हरिओम ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक परफॉर्मिंग आर्ट पेश की. कलाकार हरिओम ने पृथ्वी को कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है. इसके बचाव के लिए उपाय बताए.हरिओम ने बताया कि धरती को बचाने में मनुष्य का क्या योगदान होना चाहिए.
ये भी पढ़ें:फतेहाबाद में आज पौधारोपण अभियान की शुरुआत, पांच लाख पौधे लगाने का रखा लक्ष्य
कलाकार हरिओम ने साथियों की मदद से आसपास फैली हुई प्लास्टिक की थैलियों और कचरे को इकट्ठा करके डिस्पोज किया. हरिओम ने बताया कि अगर हम पृथ्वी को सुरक्षित रखेंगे तो ही हमारा जीवन संभव है.उन्होंने बताया कि पृथ्वी पर पेड़-पौधे पनपते हैं और हमें ऑक्सीजन देते हैं.
ये भी पढ़ें: हिसार: पर्यावरण संरक्षण के लिए नगर निगम का बड़ा कदम, प्लास्टिक बोतल देने पर मिलेगा मुफ्त खाना