भिवानी: शहर में सरकारी जमीनों पर भू-माफियाओं द्वारा जगह-जगह पर किए गए अवैध कब्जों को लेकर भिवानी जिला प्रशासन ने डिस्ट्रिक टॉउन प्लानर व रेवेन्यू विभाग की मदद से विशेष अभियान चलाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.
इसी के तहत मंगलवार को भिवानी के हांसी रोड पर स्थित कैलाशपति मंदिर क्षेत्र में अवैध कब्जों को जिला प्रशासन ने हटाया. भारी पुलिस बल के साथ जेसीबी मशीन के साथ पहुंचे भिवानी जिला प्रशासन के अमले ने वहां पर किए जा रहे अवैध अतिक्रमण व अनाधिकृत रूप से बनाई जा रही दुकानों को ढाया और उस जगह का कब्जा जिला प्रशासन के हाथ में दिया.
इस मौके पर जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल ने बताया कि भिवानी जिला प्रशासन ने अवैध रूप से कब्जा की गई जिला प्रशासन की जमीनों को प्रशासन के कब्जे में लेने की कार्रवाई शुरू की है.
ये भी पढ़ें- हिसार: एचएयू में वैज्ञानिकों ने किसानों को मशरूम की खेती करने की दी ट्रेनिंग
इसी के तहत हांसी गेट व अन्य स्थानों पर जहां भी जिला प्रशासन की जमीनों पर अवैध अतिक्रमण व कब्जे हैं उनको हटाया जा रहा है. अब इस जमीन के मालिक जिला प्रशासन भिवानी है.