ETV Bharat / state

किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा- भिवानी DC

भिवानी जिला उपायुक्त ने किसानों को भरोसा दिलाया है कि कोरोना के चलते उनको किसी तरह के आर्थिक नुकसान नहीं होने दिया जाएगा. डीसी ने कहा है फसलों की खरीद समय पर शुरू की जाएगी. पढे़ं पूरी खबर...

bhiwani administration assured farmers on crops selling
bhiwani administration assured farmers on crops selling
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 7:20 PM IST

भिवानी: लोगों की जागरूकता और पुलिस की सख्ती के चलते अब कोरोना कंट्रोल में है. ऐसे में प्रशासन ने किसानों को राहत देने के लिए समय पर खरीद की तैयारियां शुरू कर दी है. डीसी व एसडीएम ने इसको लेकर अनाज मंडी में किसानों व मजदूरों के लिए सुविधाओं व खरीद के प्रबंधों का जायजा लिया.

बता दें कि कोरोना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. ऐसे में आमजन से कहीं ज्यादा किसानों को उनकी फसलों की बिक्री की समस्या सता रही है. इसको देखते हुए भिवानी प्रशासन ने खरीद के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.

डीसी अजय कुमार और एसडीएम महेश कुमार ने अनाज मंडी का दौरा कर सरसों व गेहूं की फसलों की खरीद, किसानों व मजदूरों की दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन ने चंडीगढ़ को बनाया और 'ब्यूटीफुल', सालों बाद अप्रैल में 20 तक पहुंचा AQI

साथ ही अटल किसान-मजदूर कैंटीन में भी खाने के प्रबंध देखे, ताकि खरीद के दौरान किसी को खाने पीने की कोई परेशानी ना हो. इस अवसर पर उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि भिवानी जिले में कोरोना को लेकर स्थिति कंट्रोल में है.

डीसी ने बताया कि जो दो पॉजिटिव केस मिले थे, उनके परिवार वाले व उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्होंने बताया कि जिले में लॉकडाउन के चलते अब तक करीब दो हजार जरूरतमंद लोगों को दो सप्ताह का राशन बांटा जा चुका है.

डीसी अजय कुमार ने बताया कि किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है. सरसों की फसल 15 से और गेहूं की फसल 20 अप्रैल से खरीदनी शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि खरीद के लिए ट्रांसपोर्ट व लेबर के टेंडर हो चुके हैं और इस दौरान किसानों व मजदूरों की दी जाने वाली सभी सुविधाओं की तैयारी शुरु कर दी है.

भिवानी: लोगों की जागरूकता और पुलिस की सख्ती के चलते अब कोरोना कंट्रोल में है. ऐसे में प्रशासन ने किसानों को राहत देने के लिए समय पर खरीद की तैयारियां शुरू कर दी है. डीसी व एसडीएम ने इसको लेकर अनाज मंडी में किसानों व मजदूरों के लिए सुविधाओं व खरीद के प्रबंधों का जायजा लिया.

बता दें कि कोरोना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. ऐसे में आमजन से कहीं ज्यादा किसानों को उनकी फसलों की बिक्री की समस्या सता रही है. इसको देखते हुए भिवानी प्रशासन ने खरीद के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.

डीसी अजय कुमार और एसडीएम महेश कुमार ने अनाज मंडी का दौरा कर सरसों व गेहूं की फसलों की खरीद, किसानों व मजदूरों की दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन ने चंडीगढ़ को बनाया और 'ब्यूटीफुल', सालों बाद अप्रैल में 20 तक पहुंचा AQI

साथ ही अटल किसान-मजदूर कैंटीन में भी खाने के प्रबंध देखे, ताकि खरीद के दौरान किसी को खाने पीने की कोई परेशानी ना हो. इस अवसर पर उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि भिवानी जिले में कोरोना को लेकर स्थिति कंट्रोल में है.

डीसी ने बताया कि जो दो पॉजिटिव केस मिले थे, उनके परिवार वाले व उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्होंने बताया कि जिले में लॉकडाउन के चलते अब तक करीब दो हजार जरूरतमंद लोगों को दो सप्ताह का राशन बांटा जा चुका है.

डीसी अजय कुमार ने बताया कि किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है. सरसों की फसल 15 से और गेहूं की फसल 20 अप्रैल से खरीदनी शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि खरीद के लिए ट्रांसपोर्ट व लेबर के टेंडर हो चुके हैं और इस दौरान किसानों व मजदूरों की दी जाने वाली सभी सुविधाओं की तैयारी शुरु कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.