भिवानी: हरियाणा में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बाबा बंदा सिंह बहादुर बुक बैंक द्वारा एक अनोखी शुरुआत की गई है, जिसमें छठी से 12वीं कक्षा तक की पुस्तकें जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क दी जाएंगी. गुरुद्वारा सिंह सभा में रविवार को बाबा बंदा सिंह बहादुर बुक बैंक की स्थापना की गई. ये बुक बैंक आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को नि:शुल्क पुस्तकें उपलब्ध करवाएगी.
संस्था के सदस्य गुरदीप सिंह ने बताया कि ये शुरुआत ऐसे बच्चों से की जाएगी, जिन्हें पढ़ने में दिलचस्पी है, लेकिन किसी कारण से वे महंगी किताबें नहीं खरीद सकते. संस्था उन बच्चों को सभी बुक उपलब्ध करवाएगी, ताकि शिक्षा को बढ़ावा दिया जा सके.
बुक बैंक के शुभारंभ के अवसर पर पहुंचे सीनियर अधिवक्ता सोहनलाल मक्कड़ ने बताया कि संस्था का उद्देश्य जरुरतमंद बच्चों को नि:शुल्क किताबें देना है, ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह सके. इस शुभ कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए शहरवासियों से अपील करते हुए मक्कड़ ने कहा कि यदि आपके पास छठी से 12वीं कक्षा तक की किताबें घर में बेकार पड़ी हैं. तो उन्हे बाबा बंदासिंह बुक बैंक में दें, ताकि किसी जरूरतमंद के काम आ सकें.
ये भी पढ़ें: भिवानी: बरसाती पानी से सड़क पर बना गड्ढा, अधिकारी नहीं ले रहे कोई सुध