भिवानी: सीआईए स्टाफ ने गांव खरक में सेल्समैन से लूट की कोशिश करने वाले 5 आरोपियों (Robbery accused arrested in Bhiwani) को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने शराब के ठेके पर काम करने वाले सेल्समैन की आंखों में मिर्ची पाउडर डाल कर लूट की वारदात (robbery attempt in bhiwani) करने की कोशिश की थी. इनकी पहचान शिवम, शक्ति सिंह, साहिल, तेजवीर व मनोज के रूप में हुई है. आरोपियों से एक पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस व वारदात में प्रयोग की गई एक मोटरसाईकिल भी बरामद की है.
जानकारी के अनुसार गांव खरक कलां निवासी अमित ने औद्योगिक क्षेत्र थाना में लूट की शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत में पीड़ित ने कहा था कि बीती 27 अगस्त 2022 को वह अपनी मोटरसाइकिल पर शराब के ठेके से रुपये लेकर भिवानी मेन ऑफिस में जा रहा था. इस दौरान एमके हॉस्पिटल भिवानी (MK Hospital Bhiwani) के पास पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार हो आ रहे दो लड़कों ने उसकी आंखों में मिर्च डाल कर रुपये छीनने की कोशिश की.
जब आरोपी खरक शराब ठेके के सेल्समैन से रुपये छीनने की कोशिश कर रहे थे तब उसने चिल्लाना शुरु किया. उसकी आवाज सुन कर पर मौके पर कई लोग पहुंचे और उसे छुड़वाया. पीड़ित ने मामले कि शिकायत पुलिस को दी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर और इस मामले के पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस बारे में सीआईए निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड है और उन्होंने पहले भी कई वारदातों को अंजाम दिया है.
रविंद्र कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने पुष्पा कॉन्पलेक्स हिसार में चेन स्नैचिंग (chain snatching in hisar) की वारदात की थी जिस उन्होंने कबूल कर लिया है. आरोपी दुकानदार से पिस्टल दिखा कर गले की चेन छीन कर फरार हो गये थे. उन्होंने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश कर शिवम व साहिल को एक दिन के रिमांड पर लिया है.आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है और पुलिस ये पता कर रही है की इन्होंने कितनी वारदातों को अभी तक अंजाम दिया है.
इसे भी पढ़ें- कैथल में साधुओं के डेरे में लूट, साधुओं को मारपीट नकदी व गहने लूट ले गये बदमाश