भिवानी: दिवाली के अगले दिन पूरे देश में गोवर्धन पूजा बड़े धूम-धाम से की जा रही है. लोग हर्षोल्लास से इस पर्व को मना रहे हैं. वहीं भिवानी में भी अन्नकूट पर्व(गोवर्धन पूजा) को बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया. शहर के हनुमान जोहड़ी मंदिर धाम में अन्नकूट पर्व (गोवर्धन पूजा) पर 51 क्विंटल प्रसाद सामग्री का वितरण किया गया. प्रसाद वितरण का शुभारंभ समाजसेवी नरेंद्र सिंह ठेकेदार ने परिवार सहित पूजा करके शुरू किया.
इस अवसर पर महंत चरणदास महाराज ने कहा कि जोहड़ी धाम में प्रदेश का सबसे बड़ा अन्नकूट प्रसाद वितरण हुआ है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के पर्व से आपसी भाईचारा, सद्भावना व धार्मिकता को बढ़ावा मिलता है.
महाराज ने कहा कि पांच दिन के त्योहार के चौथे यानि दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा की जाती है. देशभर में गोवर्धन का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन भगवान कृष्ण, गोवर्धन पर्वत और गायों की पूजा का विधान है.
चरणदास महाराज ने कहा कि इस त्योहार पर गोबर से घर के आंगन में गोवर्धन पर्वत का चित्र बनाकर पूजन किया जाता है. मान्यता है कि इसी दिन भगवान कृष्ण ने देव राज इन्द्र के घमंड को चूर-चूर कर गोवर्धन पर्वत की पूजा की थी. गोवर्धन पूजा का श्रेष्ठ समय प्रदोष काल में माना गया है. इस दिन 56 तरह के पकवान बनाकर श्रीकृष्ण को उनका भोग लगाया जाता है. इन पकवानों को ही 'अन्नकूट' कहा जाता है. उन्होंने कहा कि यही हमारी संस्कृति व संस्कार हैं. धीरे धीरे हमारी संस्कृति फिर से मजबूत हो रही है, जहां कुछ हद तक लड़खड़ाई हुई थी.
ये भी पढ़ें: त्योहारी सीजन के चलते पलवल में लगा ट्रैफिक जाम, रेंग-रेंगकर चल रहे वाहन