भिवानी: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हरियाणा शतरंज एसोसिएशन(एचसीए) के तहत ऑल इंडिया ऑनलाइन शतरंज चैंपियनशिप रविवार से शुरू हो गई है. इस चैंपियनशिप की इनामी राशि दस हजार रुपये है.
पहले दिन इस चैंपियनशिप में हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश, पंजाब आदि प्रदेशों के 1500 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लिए. वहीं हरियाणा से 700 खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपना दमखम दिखाया. इस स्पर्धा के सभी मुकाबले लाइव हुए. जिसको http://www.indianchess.org पर लाइव देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: बीजेपी-जेजेपी गठबंधन जुगाड़ की सरकार- अभय चौटाला
एचसीए के प्रदेश महासचिव कुलदीप ने बताया कि देश के टॉप खिलाडिय़ों की लिस्ट में शामिल 30 से अधिक इंटरनेशनल मास्टर की उपाधि प्राप्त खिलाडिय़ों ने इस स्पर्धा में भाग लिया. वहीं खिलाड़ी विजेता होगा जो नियमानुसार सर्वाधिक मुकाबले जीतेगा. इस ऑनलाइन टेक्नोलॉजी से शतरंज विश्व का अग्रणी खेल बनने की ओर तेज गति से अग्रसर है. स्पर्धा के टॉप विजेताओं को एचसीए की ओर से ई-सर्टीफिकेट और पुरोहित शतरंज एकेडमी के अध्यक्ष श्रेयस विवेक पुरोहित व नूतन बुद्धिबल मंडल के सहयोग से नगद राशि दी जायेगी.
हरियाणा शतरंज एसोसिएशन (एचसीए) के प्रदेश महासचिव कुलदीप ने बताया कि चैंपियनशिप में पहले दिन देश के कई राज्यों के 1500 से अधिक खिलाड़ियों ने ऑनलाइन दमखम दिखाया. वल्र्ड चेस फेडरेशन के नियमों पर आधारित इस स्पर्धा के सभी मुकाबले ऑनलाइन हुये. जिनका सीधा प्रसारण http://www.indianchess.org पर किया गया. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी ऑनलाइन शतरंज की होगी.