भिवानी: काफी लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे भिवानी सेक्टर 23 के निवासियों ने रविवार को जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन किया. इस मौके पर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से अजय तंवर को अपना अध्यक्ष चुना.
बैठक में आरडब्ल्यूए के नवनियुक्त प्रधान अजय तंवर को नई कार्यकारिणी गठित करने का अधिकार भी दिया गया. इस दौरान अजय तंवर ने कहा कि सेक्टर 23 में जो भी समस्या होगी. उसका समाधान कराने की कोशिश करेंगे.
नवनियुक्त प्रधआन अजय तंवर ने बताया कि सेक्टर 23 में लंबे समय से झाड़ियां, पानी की समस्या, टूटी सड़कें, बदहाल पार्क की समस्या से नागरिकों को जूझना पड़ रहा है. इसी के चलते उन्होंने मजबूरी वस कार्यकारिणी का गठन किया है और दो-तीन दिन में पूरी कार्यकारिणी का गठन कर दिया जाएगा. तंवर ने बताया कि सेक्टर 23 में जितनी भी समस्याएं होंगी. उन सभी को दूर करने के लिए वे कार्यकारिणी के साथ मिलकर काम करेंगे.
ये भी पढ़ें: कोरोना काल: लोगों में तनाव की समस्या से आत्महत्या और घरेलू हिंसा के मामलों में हुई बढ़ोतरी