भिवानी: दिल्ली और गुरूग्राम के बाद अब धीरे-धीरे भिवानी की भी आबोहवा जहरीली से जानलेवा होने लगी है. हालात ये है कि दिन में भि जहरीली धुएं के कारण शाम जैसा नजारा हो जा रहै है. शनिवार को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर 750 माइक्रोग्राम तक पहुंच गया. जिसके कारण लोगों के आखों में जलन और सांस लेने में परेशानी होने लगी.
जिला प्रशासन ने सड़कों पर किया पानी का छिड़काव
मामले के बारे में बताते हुए डीसी सुजान सिंह ने कहा कि जिले की आबोहवा इतनी खराब हो चुकी है कि सांस लेने में भी परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि धुएं के असर को कम करने के लिए उन्होंने फायर ब्रिगेड को आदेश दिया है कि जिस भी सड़क पर धूल उड़ने की संभावना है उसपर पानी का छिड़काव किया जाए.
इसे भी पढ़ें: प्रदूषण की सफेद चादर में ढका हिसार, एयर क्वालिटी इंडेक्स 486 के पार
किसानों को पराली ना जलाने के लिए किया जा रहा जागरूक
डीसी सुजान सिंह ने बताया कि जिले में अभी धान की कटाई हुई है. उन्होंने बताया कि पराली जलाने का कोई मामला अभी तक सामने नहीं आया है. उन्होंने कहा कि पराली नहीं जलाने के लिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है.
इसके अलावा डीसी सुजान सिंह ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि लोग अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि अस्थमा से पीड़ित लोग सुबह की सैर पर जाने से बचें.
शहर का एयर क्वालिटी है खतरनाक स्तर पर
शनिवार को भिवानी जिले का एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर 750 माइक्रोग्राम तक पहुंच गया. अगर किसी शहर का एक्यूआई 100 से 250 तक होता है तो उसे खराब माना जाता है. इस प्रकार से अगर भिवानी की बात करें तो भिवानी का एक्यूआई खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. अगर शहर का एक्यूआई अगर 100 के नीचे है तो वह अच्छा माना जाता है.