ETV Bharat / state

भिवानी की हवा हुई जहरीली, एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर 750 तक पहुंचा - भिवानी के सड़कों पर पानी का छिड़काव

दीपावली के बाद भिवानी की हवा भी जहरीली हो गई है. शनिवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर 750 माइक्रोग्राम तक पहुंच गया. जिसके कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हालात को देखते हुए डीसी सुजान सिंह ने सभी फायर ब्रिगेड की गाड़ीयों को सड़कों पर पानी छिड़कने का आदेश दिया है.

भिवानी की हवा हुई जहरीली
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 10:08 PM IST

भिवानी: दिल्ली और गुरूग्राम के बाद अब धीरे-धीरे भिवानी की भी आबोहवा जहरीली से जानलेवा होने लगी है. हालात ये है कि दिन में भि जहरीली धुएं के कारण शाम जैसा नजारा हो जा रहै है. शनिवार को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर 750 माइक्रोग्राम तक पहुंच गया. जिसके कारण लोगों के आखों में जलन और सांस लेने में परेशानी होने लगी.

जिला प्रशासन ने सड़कों पर किया पानी का छिड़काव
मामले के बारे में बताते हुए डीसी सुजान सिंह ने कहा कि जिले की आबोहवा इतनी खराब हो चुकी है कि सांस लेने में भी परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि धुएं के असर को कम करने के लिए उन्होंने फायर ब्रिगेड को आदेश दिया है कि जिस भी सड़क पर धूल उड़ने की संभावना है उसपर पानी का छिड़काव किया जाए.

भिवानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर 750 माइक्रोग्राम तक पहुंचा

इसे भी पढ़ें: प्रदूषण की सफेद चादर में ढका हिसार, एयर क्वालिटी इंडेक्स 486 के पार

किसानों को पराली ना जलाने के लिए किया जा रहा जागरूक
डीसी सुजान सिंह ने बताया कि जिले में अभी धान की कटाई हुई है. उन्होंने बताया कि पराली जलाने का कोई मामला अभी तक सामने नहीं आया है. उन्होंने कहा कि पराली नहीं जलाने के लिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है.

इसके अलावा डीसी सुजान सिंह ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि लोग अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि अस्थमा से पीड़ित लोग सुबह की सैर पर जाने से बचें.

शहर का एयर क्वालिटी है खतरनाक स्तर पर

शनिवार को भिवानी जिले का एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर 750 माइक्रोग्राम तक पहुंच गया. अगर किसी शहर का एक्यूआई 100 से 250 तक होता है तो उसे खराब माना जाता है. इस प्रकार से अगर भिवानी की बात करें तो भिवानी का एक्यूआई खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. अगर शहर का एक्यूआई अगर 100 के नीचे है तो वह अच्छा माना जाता है.

भिवानी: दिल्ली और गुरूग्राम के बाद अब धीरे-धीरे भिवानी की भी आबोहवा जहरीली से जानलेवा होने लगी है. हालात ये है कि दिन में भि जहरीली धुएं के कारण शाम जैसा नजारा हो जा रहै है. शनिवार को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर 750 माइक्रोग्राम तक पहुंच गया. जिसके कारण लोगों के आखों में जलन और सांस लेने में परेशानी होने लगी.

जिला प्रशासन ने सड़कों पर किया पानी का छिड़काव
मामले के बारे में बताते हुए डीसी सुजान सिंह ने कहा कि जिले की आबोहवा इतनी खराब हो चुकी है कि सांस लेने में भी परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि धुएं के असर को कम करने के लिए उन्होंने फायर ब्रिगेड को आदेश दिया है कि जिस भी सड़क पर धूल उड़ने की संभावना है उसपर पानी का छिड़काव किया जाए.

भिवानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर 750 माइक्रोग्राम तक पहुंचा

इसे भी पढ़ें: प्रदूषण की सफेद चादर में ढका हिसार, एयर क्वालिटी इंडेक्स 486 के पार

किसानों को पराली ना जलाने के लिए किया जा रहा जागरूक
डीसी सुजान सिंह ने बताया कि जिले में अभी धान की कटाई हुई है. उन्होंने बताया कि पराली जलाने का कोई मामला अभी तक सामने नहीं आया है. उन्होंने कहा कि पराली नहीं जलाने के लिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है.

इसके अलावा डीसी सुजान सिंह ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि लोग अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि अस्थमा से पीड़ित लोग सुबह की सैर पर जाने से बचें.

शहर का एयर क्वालिटी है खतरनाक स्तर पर

शनिवार को भिवानी जिले का एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर 750 माइक्रोग्राम तक पहुंच गया. अगर किसी शहर का एक्यूआई 100 से 250 तक होता है तो उसे खराब माना जाता है. इस प्रकार से अगर भिवानी की बात करें तो भिवानी का एक्यूआई खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. अगर शहर का एक्यूआई अगर 100 के नीचे है तो वह अच्छा माना जाता है.

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश भिवानी
दिनांक 2 नवंबर।
जिला में हर रोज बिगङने लग रही है आबोहवा की स्थिती
दिपावली के बाद हर रोज 100 के करीब बढ रहा है एक्यूआई का स्तर
शनिवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर 750 माइक्रोग्राम हुआए
क्यूआई 100 माइक्रोग्राम प्रति मिट्रिक क्यूब तक होता है बहुत बढियाए
क्यूआई 100 से 250 तक होता है खराब, 700 तक हो तो खतरनाक
700-750 माइक्रोग्राम होने पर होता है जानलेवा
हालात खराब होने पर प्रशासन ने शहर में शुरु किया पानी का छिङकाव
किसानों को पराली ना जाने के लिए किया जा रहा है जागरूक- डीसी
अभी पराली जलाने का नहीं कोई मामला, आगे भी नहीं जलेगी पराली- डीसी
     दिल्ली और गुरूग्राम के बाद अब धीरे-धीरे भिवानी की भी आवोहवा जहरीली से जानलेवा होने लगी है। हालात ये है कि शनिवार को शनिवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर 750माइक्रोग्राम पहुँच गया ।  पूरा दिन जहरीले धुंए से शाम जैसा नजारा हो गया। लोगों की आंखों में जलन व सांस लेने में परेशानी होने लगी है। चिकित्सकों ने सावधानी बरतने व घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने की सलाह दी है। वहीँ हालत बिगड़ते देख जिला प्रशासन ने सड़कों पर पानी का छिड़काव शुरू किया है।
Body:        दिपावली के बाद दिल्ली व गुरुग्राम की आबोहवा रोजाना बिगङ रही है। अब इसका असर भिवानी तक पहुंच गया है। भिवानी शहर में पिछले तीन चार रोज से आबोहवा हर रोज जहरीली हो रही है। दो-तीन रोज जहां सुबह-शाम धुएं का गुब्बार होता था वहीं शनिवार को तो पूरा दिन जहरीले धुएं से शाम जैसा नजारा था। चारों तरफ धुआं ही धुंआ दिख रहा था। धुआं भी इतना की सूरज भी ठिक से दिखाई नहीं दे रहा था। एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर 750माइक्रोग्राम पहुँच गया जो जानलेवा बताया जा है। Conclusion:    हालात बिगङते देख प्रशासन के अधिकारियों की भी आंखे खुली हैं। खुद डीसी सुजान सिंह कह रहे हैं कि जिला का आबोहवा इतनी खराब होगी ये अंदाजा नहीं था। उन्होने खुद माना कि पूरा दिन धुआ और आंखों में जलन की समस्या बढ गई है। उन्होने कहा कि लोग अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। डीसी ने कहा कि सावधानी के लिए सङकों पर पानी का छिङकाव शुरू किया है। पराली जलाने को लेकर उन्होने कहा कि जिला में अभी धान की कटाई हुई है। फिलहाल पराली जलाने का कोई मामला नहीं है और किसानों को पराली ना जलाने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।
बाइट- सुजान सिंह (डीसी)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.