भिवानी: हरियाणा में पिछले दिनों हुई बेमौसम बारिश की वजह से जिले किसानों की फसलों में पानी जमा हो गया. जलभराव के चलते किसानों की गेहूं और सरसों समेत सब्जियों की फसल नष्ट हो गयी. जिसके चलते भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल (Jp dalal) ने किसानों की खराब हुई फसलों पर कहा कि किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जायेगा.
कृषि मंत्री जेपी दलाल के संज्ञान में लाया गया कि बीमा कंपनी ने किसानों का बीमा अस्वीकार कर दिया है. इस पर जेपी दलाल ने कहा कि क्षेत्र के 2640 किसानों का बीमा कंपनी द्वारा अस्वीकृत कर दिया गया था. इसके लिए विभिन्न बैंकों के माध्यम से कंपनी द्वारा पत्र भी जारी कर दिया गया था. उनके निर्देश पर बीमा कंपनी ने अस्वीकार किए गए 2640 किसानों का बीमा मंजूर कर लिया है और शीघ्र ही स्वीकृति पत्र जारी कर किसानों के खाते में मुआवजा राशि डाल दी जाएगी.
ये भी पढ़ें - बारिश के कारण किसानों की फसलें हुई नष्ट, अभय चौटाला ने सरकार से तुरंत मुआवजा देने की मांग की
उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि किसानों को मुआवजा अवश्य दिलवाया जाएगा. वहीं बीमा कम्पनी को तुरंत प्रभाव से किसानों को खराब हुई फसलों का मुआवजा देने के लिए पत्र जारी कर दिया है. उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 14 फसलों की खरीद करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है. किसानों को 72 घंटे के भीतर उनकी फसलों का भुगतान करने की व्यवस्था की गई है. निर्धारित अवधि में भुगतान न होने पर किसानों को 9 प्रतिशत की दर से ब्याज भी दिया जाता है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP