ETV Bharat / state

भिवानी में टिड्डियों से प्रभावित फसलों के लिए 81 करोड़ 61 लाख की राशि स्वीकृत- कृषि मंत्री जेपी दलाल - Agriculture Minister JP Dalal

कृषि मंत्री जेपी दलाल (Agriculture Minister JP Dalal) ने सोमवार को भिवानी के एक दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क किया. इस दौरान मिली शिकायतों पर अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. चैहड़ कलां गांव के किसानों की बाजरा की भावांतर भरपाई की राशि में अनियमितता पर एसएचओ को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए. उन्होंने कृषि महानिदेशक हरदीप सिंह को भी इस मामले की जांच करने को कहा.

Agriculture Minister JP Dalal said An amount of Rs 81 crore 61 lakh has been approved for crops affected by locust in bhiwani
भिवानी में टिड्डियों से प्रभावित फसलों के लिए 81 करोड़ 61 लाख की राशि स्वीकृत- कृषि मंत्री जेपी दलाल
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 1:28 PM IST

भिवानी: टिड्डी हमले से हुए नुकसान (crops affected by locust in bhiwani) की भरपाई के लिए भिवानी जिले के किसानों को 81 करोड़ 61 लाख रुपये की राशि उनके बैंक अकाउंट में भेजी जा रही है. प्रदेश के कृषि मंत्री (Agriculture Minister JP Dalal) ने यह जानकारी दी. कृषि मंत्री सोमवार को जिले के गांवों में जनसंपर्क अभियान के तहत पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने विकास कार्यो को तेजी से पूरा करने और मिली शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए. कृषि मंत्री ने एक-दो दिन में ही यूरिया के दो रेलवे रैक आने की जानकारी देते हुए कहा कि इनके पहुंचने के बाद किसानों को खाद के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने चैहड़ कलां गांव के किसानों की बाजरा की भावांतर भरपाई की राशि में अनियमितता की शिकायत पर एसएचओ को एफआईआर दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए. उन्होंने कृषि महानिदेशक हरदीप सिंह को मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए. कृषि मंत्री ने सभी गांवों में जनसमस्याएं सुनी और अधिकारियों को उनके निराकरण के आदेश दिए. कृषि मंत्री ने बिधनोई गांव में दो महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहन स्वरूप 50-50 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की. कृषि मंत्री ने कहा कि गेंहू व सरसों के लिए एक-दो दिन में ही यूरिया के दो रेलवे रैक आएंगे. जिससे किसानों को खाद के लिए किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी.

पढ़ें: भिवानी ब्लास्ट मामला: 32 लाख मुआवजा और नौकरी के वादे पर माने परिजन, 5 दिन बाद मृतक का हुआ अंतिम संस्कार

प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल (Agriculture Minister JP Dalal) ने बताया कि टिड्डी हमले से हुए नुकसान (crops affected by locust in bhiwani) की भरपाई के लिए लोहारू खंड के लिए 20 करोड़ 46 लाख, बहल खंड के किसानों के लिए 12 करोड़ व तोशाम के किसानों के लिए 34 करोड़ 20 लाख, सिवानी खंड के किसानों के लिए 15 करोड़ रुपए टिड्डी हमले से फसलों में हुए नुकसान के लिए (Minister announced compensation for the farmers) किसानों के बैंक अकाउंट में भेजे जा रहे हैं. प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सरकार किसान व गरीब हित तथा ग्रामीण विकास के लिए प्रयासरत है. उन्होंने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि वे गांव के विकास के लिए आपसी भेदभाव भुलाकर कार्य करें. उन्होंने आश्वासन दिया कि गांवों के सभी विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरे किए जाएंगे.

पढ़ें: इंटर कॉलेज महिला हॉकी चैंपियनशिप जीतने पर भिवानी पहुंची हॉकी खिलाड़ियों का स्वागत

कृषि मंत्री सोमवार देर शाम भिवानी जिले के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान के तहत पहुंचे. उन्होंने सिधनवा, कालोद, बिधवान, ढ़ाणी भाकरां, मतानी, मोरका, सुरपुरा खुर्द, बहल, बिधनोई, चैहड़ कलां, बरालू, झांझड़ा श्योराण, लोहारू, ढाणी श्यामा व सोहासड़ा, ढिगावा आदि गांवों में जनसंपर्क किया. उन्होंने सिधनवा गांव में ग्रामीणों की मांग पर बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता को गांव में 33 केवी बिजली सब स्टेशन बनाने के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट के आधार पर प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए.

पढ़ें: हरियाणा में ऑनलाइन लोन एप से बढ़ रहा साइबर क्राइम, इन बातों का रखें ध्यान

कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत नहरी पानी से खेतों की सिंचाई करवाई जाएगी. इसके लिए किसान मिकाडा के तहत अपने दस्तावेज ऑनलाइन करें. मिकाडा के तहत विभिन्न सिंचाई योजनाओं के तहत 85 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है. किसान के प्रत्येक खेत को नहरी पानी से सिंचाई करवाई जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को जेएनएल नहर में पर्याप्त पानी दिए जाने के आदेश दिए. कृषि मंत्री ने किसानों से अनुरोध किया कि वे सरकार की योजनाओं का फायदा उठाकर एपल बेर, अमरूद, सब्जियां, खजूर व ड्रेगन फ्रूट आदि की खेती करके अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करें.

भिवानी: टिड्डी हमले से हुए नुकसान (crops affected by locust in bhiwani) की भरपाई के लिए भिवानी जिले के किसानों को 81 करोड़ 61 लाख रुपये की राशि उनके बैंक अकाउंट में भेजी जा रही है. प्रदेश के कृषि मंत्री (Agriculture Minister JP Dalal) ने यह जानकारी दी. कृषि मंत्री सोमवार को जिले के गांवों में जनसंपर्क अभियान के तहत पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने विकास कार्यो को तेजी से पूरा करने और मिली शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए. कृषि मंत्री ने एक-दो दिन में ही यूरिया के दो रेलवे रैक आने की जानकारी देते हुए कहा कि इनके पहुंचने के बाद किसानों को खाद के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने चैहड़ कलां गांव के किसानों की बाजरा की भावांतर भरपाई की राशि में अनियमितता की शिकायत पर एसएचओ को एफआईआर दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए. उन्होंने कृषि महानिदेशक हरदीप सिंह को मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए. कृषि मंत्री ने सभी गांवों में जनसमस्याएं सुनी और अधिकारियों को उनके निराकरण के आदेश दिए. कृषि मंत्री ने बिधनोई गांव में दो महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहन स्वरूप 50-50 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की. कृषि मंत्री ने कहा कि गेंहू व सरसों के लिए एक-दो दिन में ही यूरिया के दो रेलवे रैक आएंगे. जिससे किसानों को खाद के लिए किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी.

पढ़ें: भिवानी ब्लास्ट मामला: 32 लाख मुआवजा और नौकरी के वादे पर माने परिजन, 5 दिन बाद मृतक का हुआ अंतिम संस्कार

प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल (Agriculture Minister JP Dalal) ने बताया कि टिड्डी हमले से हुए नुकसान (crops affected by locust in bhiwani) की भरपाई के लिए लोहारू खंड के लिए 20 करोड़ 46 लाख, बहल खंड के किसानों के लिए 12 करोड़ व तोशाम के किसानों के लिए 34 करोड़ 20 लाख, सिवानी खंड के किसानों के लिए 15 करोड़ रुपए टिड्डी हमले से फसलों में हुए नुकसान के लिए (Minister announced compensation for the farmers) किसानों के बैंक अकाउंट में भेजे जा रहे हैं. प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सरकार किसान व गरीब हित तथा ग्रामीण विकास के लिए प्रयासरत है. उन्होंने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि वे गांव के विकास के लिए आपसी भेदभाव भुलाकर कार्य करें. उन्होंने आश्वासन दिया कि गांवों के सभी विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरे किए जाएंगे.

पढ़ें: इंटर कॉलेज महिला हॉकी चैंपियनशिप जीतने पर भिवानी पहुंची हॉकी खिलाड़ियों का स्वागत

कृषि मंत्री सोमवार देर शाम भिवानी जिले के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान के तहत पहुंचे. उन्होंने सिधनवा, कालोद, बिधवान, ढ़ाणी भाकरां, मतानी, मोरका, सुरपुरा खुर्द, बहल, बिधनोई, चैहड़ कलां, बरालू, झांझड़ा श्योराण, लोहारू, ढाणी श्यामा व सोहासड़ा, ढिगावा आदि गांवों में जनसंपर्क किया. उन्होंने सिधनवा गांव में ग्रामीणों की मांग पर बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता को गांव में 33 केवी बिजली सब स्टेशन बनाने के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट के आधार पर प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए.

पढ़ें: हरियाणा में ऑनलाइन लोन एप से बढ़ रहा साइबर क्राइम, इन बातों का रखें ध्यान

कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत नहरी पानी से खेतों की सिंचाई करवाई जाएगी. इसके लिए किसान मिकाडा के तहत अपने दस्तावेज ऑनलाइन करें. मिकाडा के तहत विभिन्न सिंचाई योजनाओं के तहत 85 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है. किसान के प्रत्येक खेत को नहरी पानी से सिंचाई करवाई जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को जेएनएल नहर में पर्याप्त पानी दिए जाने के आदेश दिए. कृषि मंत्री ने किसानों से अनुरोध किया कि वे सरकार की योजनाओं का फायदा उठाकर एपल बेर, अमरूद, सब्जियां, खजूर व ड्रेगन फ्रूट आदि की खेती करके अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.