भिवानी: कृषि एवं पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से उपायुक्त अजय कुमार, हैफेड, मार्केटिंग बोर्ड, नेफेड और खाद्य एवं पूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बात की. उन्होंने 15 अप्रैल से शुरु होने वाली सरसों की खरीद प्रबंधों का जायजा लिया और जरूरी निर्देश दिए.
सरसों खरीद को लेकर कृषी मंत्री की बैठक
कृषि मंत्री ने कि लॉकडाउन के चलते किसान की फसल को निर्बाध रूप से खरीदना विभाग और प्रशासन के लिए एक चुनौती भरा काम है, लेकिन इसको बिना किसी रूकावट के पूरा करना है. उन्होंने निर्देश दिए कि किसान की फसल को न केवल पारदर्शिता के साथ खरीदना है, बल्कि किसान की फसल की कीमत भी समय पर अदा करनी है.
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने निर्देश देते हुए कहा कि वे स्वयं भी 15 से 20 अप्रैल तक भिवानी, दादरी और हिसार जिलों में मंडियों का दौरा कर फसल खरीद का जायजा लेंगे. लॉकडाउन के दौरान के मंडियों में लेबर की समस्या बनना स्वाभाविक है. ऐसे में मजदूरों का प्रबंध भी सुनिश्चित किया जाए. इसके लिए किसानों से गांवों में मदद ली जा सकती है. फसल खरीद के दौरान भी सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा जाए.
इस दौरान उपायुक्त ने कृषि मंत्री को बताया कि जिला में अलग-अलग जगहों पर मंडियां स्थापित कर दी गई हैं. किसानों के समक्ष फसल बिक्री के संबंधित किसी प्रकार की समस्या नहीं बनने दी जाएगी. फसल खरीद निगरानी के लिए संबंधित एसडीएम को नियुक्त किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- रणदीप सुरजेवाला को फोन पर मिली धमकी, आरोपी ने खुद को बताया UP का गैंगस्टर
साथ ही कृषि मंत्री जेपी लाल ने निर्देश दिए कि फसल खरीद के दौरान किसानों के लिए टोकन/ गेट पास आदि की सही व्यवस्था हो. इसके लिए समुचित स्टाफ की व्यवस्था की जाए. मंडियों फसल खरीद के साथ-साथ उसके उठान का काम भी नियमित रूप से हो. प्रतिदिन की फसल खरीद और लोडिंग का डाटा तैयार किया जाए और उसकी रिपोर्ट उनके पास भिजवाई जाए. मंडियों में बारदाने का भी समुचित प्रबंध हो.