भिवानी: हरियाणा के कृषि व पशुपालन मंत्री जेपी दलाल रविवार को अपने गृह जिले के दौरे पर रहे. जहां कृषि मंत्री जेपी दलाल ने लोगों की समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण के निर्देश दिए. इस दौरान कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पिछली सरकारों पर बेईमानी और भ्रष्टाचारी के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने बेईमानी व भ्रष्टाचार से नौकरियों में भर्तियां (JP Dalal on HPSC recruitment scam) की थी, जिसकी वजह से आज तक उनकी भर्तियां चैलेंज हो रही हैं. जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा सिविल सर्विसेज (HCS) तक की भर्तियां कोर्ट में हैं. विपक्ष की पार्टियों का बेईमानी व भ्रष्टाचार पर एकाधिकार रहा है.
इसके अलावा कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसान आंदोलन पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा दिल दिखाते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया है. कृषि मंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों में जब-जब अंदोलन हुए तब-तब किसानों पर गोलियां चली हैं, लेकिन उनकी सरकार ने सिर झुकाकर किसानों की मांगों को मानने का कार्य किया है. कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों की अन्य मांगों को लेकर भी सरकार ने कमेटी गठित कर दी है. सरकार ने हर मामले को सिर झुकाकर सुलझाया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में दूध प्रोसेसिंग यूनिट होगी स्थापित, हर साल 20 हजार करोड़ रुपये का होगा दुग्ध उत्पादन: जेपी दलाल
जेपी दलाल ने कहा कि जब कोरोना आया तो सभी देश भारत की तरफ देखते हुए कहते थे कि भारत इस बीमारी से उभर नहीं पाएगा, लेकिन जनता के सहयोग से भारत उभरा भी और महाशक्ति बनने को तैयार है. उन्होंने कहा कि वह दिन अब दूर नहीं, जब भारत विश्व की महाशक्ति बनेगा.
वहीं कोरोना की तीसरी लहर की आशंका पर जेपी दलाल ने कहा कि सरकार की सभी तैयारियां पूरी हैं. किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि नए वेरियंट को लेकर सरकार के इंजमात पूरे हैं और स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए पूरी तरह से कमर कस ली है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat app