ETV Bharat / state

हरियाणा के 4 जिलों को अग्निवीर भर्ती फिजिकल टेस्ट 4 से 17 दिसंबर तक, एडमिट कार्ड जारी, यहां लीजिए पूरी जानकारी - अग्निवीर फिजिकल टेस्ट भिवानी

Agniveer Physical Test Bhiwani: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में 4 से 17 दिसंबर तक अग्निवीर भर्ती का फिजिकल टेस्ट आयोजित किया जायेगा. ऑनलाइन परीक्षा पास कर चुके 4 जिलों के अभ्यर्थी इस टेस्ट में हिस्सा लेंगे. सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी ने भर्ती से संबंधित सभी अहम जानकारी दी है. आइये आपको बताते हैं कि किस दिन, किस जिले की भर्ती होगी.

Agniveer Physical Test Bhiwani
Agniveer Physical Test Bhiwani
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 28, 2023, 7:20 PM IST

भिवानी: अग्निपथ योजना के तहत सेना में अग्निवीर भर्ती का फिजिकल टेस्ट हरियाणा के रेवाड़ी जिले जिले में होगा. रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में होने वाली ये भर्ती 4 से 17 दिसंबर तक आयोजित होगी. भर्ती में महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, चरखी दादरी और भिवानी जिले के अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसके लिए ऑनलाइन परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी के निदेशक कर्नल आनंद सकले ने इस संबंध में जानकारी दी.

फिजिकल टेस्ट में क्या-क्या होगा- कर्नल आनंद सकले ने बताया कि युवा इंडियन आर्मी की joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. भर्ती रैली का आयोजन रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में 4 से 17 दिसंबर के बीच किया जाएगा. युवाओं को अग्निवीर बनने के लिए 1600 मीटर या 1.6 किलो मीटर की दौड़ लगानी होगी. कम से कम 6 और अधिकतम 10 चिनउप करने होंगे, नौ फिट गड्डे को पार करना होगा, जिगजैग बैलैंस करना होगा.

किस जिले में किस तारीख को टेस्ट- कर्नल सकले के मुताबिक 4 दिसंबर को महेंद्रगढ़ और सतनाली तहसील के युवाओं की भर्ती होगी. 5 दिसंबर को महेंद्रगढ़ जिले की तहसील नांगल चौधरी, नारनौल और अटेली के युवा सम्मलित होंगे. 6 दिसंबर को महेंद्रगढ़ और चरखी दादरी की तहसील चरखी दादरी और कनीना के युवा इसमें शामिल होंगे. वहीं 7 दिसंबर को चरखी दादरी और भिवानी जिले की तहसील बाढड़ा, बौंदकलां, तोशाम, सिवानी, दादरी, बाढड़ा, बहल के युवा सम्मलित होंगे. 8 दिसंबर को भिवानी जिले की तहसील लोहारू और भिवानी के युवा भर्ती में पहुंचेंगे. साथ ही 9 दिसंबर को जिला भिवानी और रेवाड़ी की तहसील बवानी खेड़ा, कोसली और बावल के युवाओं की भर्ती होगी.

इसके साथ ही 11 दिसंबर को रेवाड़ी के युवाओं की भर्ती होगी. इसी प्रकार से 12 दिसंबर को अग्निवीर क्लर्क/एसकेटी जिला चरखी दादरी और भिवानी जिले की सभी तहसीलों के युवाओं की भर्ती की जायेगी. 13 दिसंबर अग्रिवीर क्लर्क/एसकेटी हेतू महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी जिले की सभी तहसीलों के युवाओं की भर्ती होगी. 14 दिसंबर को अग्निवीर टेक्निकल/ ट्रेड्समैन 8वीं और 10वीं के लिए महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, चरखी दादरी और भिवानी जिले की सभी तहसीलों के युवाओं की भर्ती होगी. 16 दिसंबर को हवलदार सर्वे ऑटो कार्टो के लिए अंबाला जोन के लिए भर्ती होगी. अभ्यर्थी ज्यादा जानकारी के लिए भर्ती कार्यालय चरखी दादरी से संपर्क कर सकते हैं.

भिवानी: अग्निपथ योजना के तहत सेना में अग्निवीर भर्ती का फिजिकल टेस्ट हरियाणा के रेवाड़ी जिले जिले में होगा. रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में होने वाली ये भर्ती 4 से 17 दिसंबर तक आयोजित होगी. भर्ती में महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, चरखी दादरी और भिवानी जिले के अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसके लिए ऑनलाइन परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी के निदेशक कर्नल आनंद सकले ने इस संबंध में जानकारी दी.

फिजिकल टेस्ट में क्या-क्या होगा- कर्नल आनंद सकले ने बताया कि युवा इंडियन आर्मी की joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. भर्ती रैली का आयोजन रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में 4 से 17 दिसंबर के बीच किया जाएगा. युवाओं को अग्निवीर बनने के लिए 1600 मीटर या 1.6 किलो मीटर की दौड़ लगानी होगी. कम से कम 6 और अधिकतम 10 चिनउप करने होंगे, नौ फिट गड्डे को पार करना होगा, जिगजैग बैलैंस करना होगा.

किस जिले में किस तारीख को टेस्ट- कर्नल सकले के मुताबिक 4 दिसंबर को महेंद्रगढ़ और सतनाली तहसील के युवाओं की भर्ती होगी. 5 दिसंबर को महेंद्रगढ़ जिले की तहसील नांगल चौधरी, नारनौल और अटेली के युवा सम्मलित होंगे. 6 दिसंबर को महेंद्रगढ़ और चरखी दादरी की तहसील चरखी दादरी और कनीना के युवा इसमें शामिल होंगे. वहीं 7 दिसंबर को चरखी दादरी और भिवानी जिले की तहसील बाढड़ा, बौंदकलां, तोशाम, सिवानी, दादरी, बाढड़ा, बहल के युवा सम्मलित होंगे. 8 दिसंबर को भिवानी जिले की तहसील लोहारू और भिवानी के युवा भर्ती में पहुंचेंगे. साथ ही 9 दिसंबर को जिला भिवानी और रेवाड़ी की तहसील बवानी खेड़ा, कोसली और बावल के युवाओं की भर्ती होगी.

इसके साथ ही 11 दिसंबर को रेवाड़ी के युवाओं की भर्ती होगी. इसी प्रकार से 12 दिसंबर को अग्निवीर क्लर्क/एसकेटी जिला चरखी दादरी और भिवानी जिले की सभी तहसीलों के युवाओं की भर्ती की जायेगी. 13 दिसंबर अग्रिवीर क्लर्क/एसकेटी हेतू महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी जिले की सभी तहसीलों के युवाओं की भर्ती होगी. 14 दिसंबर को अग्निवीर टेक्निकल/ ट्रेड्समैन 8वीं और 10वीं के लिए महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, चरखी दादरी और भिवानी जिले की सभी तहसीलों के युवाओं की भर्ती होगी. 16 दिसंबर को हवलदार सर्वे ऑटो कार्टो के लिए अंबाला जोन के लिए भर्ती होगी. अभ्यर्थी ज्यादा जानकारी के लिए भर्ती कार्यालय चरखी दादरी से संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Agniveer Recruitment Haryana: हरियाणा के इन 8 जिलों में होने वाली है अग्निवीर की खुली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

ये भी पढ़ें- 3 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेश के युवओं के लिए निकली अग्निवीर भर्ती, इस दिन से करें आवेदन, जानिए योग्यता समेत सभी जानकारी

ये भी पढ़ें- भिवानी समेत इन 4 जिलों के लिए नवंबर में होगी अग्निवीरों की भर्ती, जानिए कब से करना है रजिस्ट्रेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.