भिवानी: गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर भिवानी पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. एक तरफ जहां विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर भिवानी में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. ताकि राष्ट्रीय पर्व के दौरान सुरक्षा के घेरे में खलल ना पड़े. वहीं दूसरी तरफ पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ भी की जा रही है. इसी अभियान की कड़ी में एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम भिवानी में अवैध हथियारों समेत एक आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
आरोपी की पहचान गांव ढ़ाणा लाडऩपुर निवासी परमानंद के रूप में हुई है, जो कि अवैध हथियार बेचने का कार्य करता है. अपराध की दुनिया में अनेक तरह की संभावनाएं बनी रहती है, क्या पता असामाजिक तत्व किस पर अपना निशाना साध ले. समय रहते पुलिस मुस्तैदी दिखाएंगी तो बाद में इस प्रकार के तत्व पुलिस के लिए खासा सिर दर्द बन जाते है. ऐसे में सुरक्षा दृष्टि से पुलिस का चौकस होना भी लाजमी है.
इसी चौकसी के दौरान एंटी व्हीकल थेफ्ट पुलिस द्वारा जिंदा कारतूस सहित अवैध हथियारों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम के इंचार्ज एसआई कृष्ण कुमार ने बताया कि वे हनुमान गेट चौक पर गश्त पर थे. इस दौरान उन्हे गुप्त सूचना मिली कि दादरी गेट पर एक व्यक्ति खड़ा है. तथा कहीं जाने के इंतजार है, जिसके पास भारी मात्रा में अवैध हथियार हैं.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में बल्लभगढ़ सोहाना पुल को चौड़ा करने की सरकार ने दी मंजूरी, करोड़ों रुपये की लागत से होगा पुल का नवनिर्माण
पुलिस टीम ने सूचना की महत्वता को देखते हुए छापेमारी करके एक व्यक्ति को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उन्होंने बताया कि आरोपाी से 3 देसी पिस्तौल, 3 मैगजीन व 6 जिंदा कारतूस बरामद किए गए है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अवैध हथियार बेचने का कार्य करता है. यह अवैध हथियार किसी अन्य को बेचने के लिए भिवानी के कोंट रोड निवासी एक युवक से 50 हजार रुपये में खरीदकर लाया था.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में 30 जनवरी के बाद शुरू होगा कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान, 25 जनवरी को पार्टी की बैठक: भूपेंद्र हुड्डा