भिवानीः अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठी छात्र संगठन इकाई एबीवीपी का धरना चौथे दिन भी जारी है. सोमवार को चौथे दिन सीबीलयू के सामने छात्रों ने नेताओं के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.
सीबीएलयू छात्र संघ प्रधान राहुल वर्मा ने कहा कि वे पिछले चार दिनों सीबीएलयू के सामने अपनी मांगों को लेकर धरनारत हैं.
ये है मुख्य मांगें-
- सीबीलयू की मुख्य सड़क का निर्माण
- छात्रों को मर्सी चांस देना
- 10 प्रतिशत सीट बढ़ोत्तरी
छात्रों की चेतावनी
छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो उनका ये धरना प्रदर्शन बड़ा रूप ले सकता है. उन्होंने कहा कि प्रशासन को लगभग पिछले 6 महीनों से लगातार ज्ञापन दे रहे हैं, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की. मामले में सोमवार को उन्होंने एडीसी से मुलाकात की. इस दौरान छात्रों ने जांच और कार्रवाई के लिए मांग पत्र सौंप सभी शिक्षण संस्थानों में मूलभूत सुविधाएं देने का आग्रह किया है.