ETV Bharat / state

चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में ABVP छात्रों का प्रदर्शन, मुख्य द्वार पर जड़ा ताला - Student Protest In Bhiwani

चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में परीक्षा को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तौर पर आयोजित करने की मांग को लेकर एबीवीपी ने प्रदर्शन (ABVP Student Protest in Bhiwani) किया.

ABVP Student Protest in Bhiwani
ABVP Student Protest in Bhiwani
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 3:44 PM IST

भिवानी: चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में परीक्षाओं को ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तौर पर आयोजित करवाए जाने की मांग को लेकर एबीवीपी ने गुरुवार को प्रदर्शन किया. गुस्साएं एबीवीपी (ABVP Student Protest in Bhiwani) पदाधिकारियों ने सीबीएलयू के मुख्य द्वार का ताला जड़कर विद्यार्थियों के हितों की मांगों को जल्द पूरा किए जाने की मांग की.

गुरुवार को एक बार फिर से एबीवीपी के छात्रों ने परीक्षाओं को ऑनलाइन और ऑनलाइन तौर पर आयोजित करवाए जाने की मांग को लेकर चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में जमकर हंगामा किया. परीक्षा पैटर्न को कोविड-19 पैटर्न के अनुसार हो जिसमें तीन घंटे में कोई भी चार प्रश्न हल करने को दिए जाने की मांग को लेकर एबीवीपी ने कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा. एबीवीपी जिला संयोजक आशु पालुवास ने कहा कि वे बार-बार विद्यार्थी के हितों की मांग से सीबीएलयू प्रशासन को अवगत करवा चुके हैं, लेकिन हर बार उन्हे सिर्फ आश्वासन देकर भेज दिया जाता है.

चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में छात्रों का प्रदर्शन
चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में छात्रों का प्रदर्शन

कोरोना काल के कारण दूर-दराज से आने वाले विद्यार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिनके हित को भी कॉलेज प्रशासन नजरअंदाज नहीं कर सजकता है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को कभी ऑफलाईन तो कभी ऑनलाईन परीक्षाएं किये जाने की बात को लेकर गुमराह किया जा रहा था, जिसके चलते विद्यार्थी असमंजस की स्थिति में थे. इसी बात को लेकर एबीवीपी स्टूडेंट विंग ने आज प्रदर्शन किया तथा सीबीएलयू प्रशासन ने उनकी मांगें माने का आश्वासन भी दिया है.

ये भी पढ़ें- चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में में छात्रों का प्रदर्शन, इन मांगों को लेकर कुलपति को सौंपा ज्ञापन

एबीवीपी पदाधिकारियों ने कहा कि यदि जल्द ही सीबीएलयू प्रशासन ऑफलाईन व ऑनलाईन दोनों विकल्पों के साथ परीक्षाएं आयोजित करवाने का नोटिफिकेशन जारी नहीं करता है तो इस अगली बार उनका प्रदर्शन ओर भी उग्र रूप लेगा. जिसके बाद विद्यार्थियों के रोष को देखते हुए कुलसचिव उनकी मांंगों को सुनने पहुंचे और कैंपस में पानी की व्यवस्था करवाए जाने, तीन दिन में टैंडर निकालकर कैंटीन बनवाए जाने, रोड़वेज जीएम से मिलकर सीबीएलयू नए कैंपस तक बस की सुविधा एवं कैंपस के समक्ष गतिरोधक बनाए जाने, प्रोविजनल डिग्रियां की फीस माफ करने या प्रोजिनल डिग्री देने और अन्य विश्वविद्यालयों की तर्ज पर सीबीएलयू ऑनलाईन परीक्षाएं आयोजित करवाने की मांगें पूरी किए जाने का आश्वासन कुलसचिव ने विद्यार्थियों को दिया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

भिवानी: चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में परीक्षाओं को ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तौर पर आयोजित करवाए जाने की मांग को लेकर एबीवीपी ने गुरुवार को प्रदर्शन किया. गुस्साएं एबीवीपी (ABVP Student Protest in Bhiwani) पदाधिकारियों ने सीबीएलयू के मुख्य द्वार का ताला जड़कर विद्यार्थियों के हितों की मांगों को जल्द पूरा किए जाने की मांग की.

गुरुवार को एक बार फिर से एबीवीपी के छात्रों ने परीक्षाओं को ऑनलाइन और ऑनलाइन तौर पर आयोजित करवाए जाने की मांग को लेकर चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में जमकर हंगामा किया. परीक्षा पैटर्न को कोविड-19 पैटर्न के अनुसार हो जिसमें तीन घंटे में कोई भी चार प्रश्न हल करने को दिए जाने की मांग को लेकर एबीवीपी ने कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा. एबीवीपी जिला संयोजक आशु पालुवास ने कहा कि वे बार-बार विद्यार्थी के हितों की मांग से सीबीएलयू प्रशासन को अवगत करवा चुके हैं, लेकिन हर बार उन्हे सिर्फ आश्वासन देकर भेज दिया जाता है.

चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में छात्रों का प्रदर्शन
चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में छात्रों का प्रदर्शन

कोरोना काल के कारण दूर-दराज से आने वाले विद्यार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिनके हित को भी कॉलेज प्रशासन नजरअंदाज नहीं कर सजकता है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को कभी ऑफलाईन तो कभी ऑनलाईन परीक्षाएं किये जाने की बात को लेकर गुमराह किया जा रहा था, जिसके चलते विद्यार्थी असमंजस की स्थिति में थे. इसी बात को लेकर एबीवीपी स्टूडेंट विंग ने आज प्रदर्शन किया तथा सीबीएलयू प्रशासन ने उनकी मांगें माने का आश्वासन भी दिया है.

ये भी पढ़ें- चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में में छात्रों का प्रदर्शन, इन मांगों को लेकर कुलपति को सौंपा ज्ञापन

एबीवीपी पदाधिकारियों ने कहा कि यदि जल्द ही सीबीएलयू प्रशासन ऑफलाईन व ऑनलाईन दोनों विकल्पों के साथ परीक्षाएं आयोजित करवाने का नोटिफिकेशन जारी नहीं करता है तो इस अगली बार उनका प्रदर्शन ओर भी उग्र रूप लेगा. जिसके बाद विद्यार्थियों के रोष को देखते हुए कुलसचिव उनकी मांंगों को सुनने पहुंचे और कैंपस में पानी की व्यवस्था करवाए जाने, तीन दिन में टैंडर निकालकर कैंटीन बनवाए जाने, रोड़वेज जीएम से मिलकर सीबीएलयू नए कैंपस तक बस की सुविधा एवं कैंपस के समक्ष गतिरोधक बनाए जाने, प्रोविजनल डिग्रियां की फीस माफ करने या प्रोजिनल डिग्री देने और अन्य विश्वविद्यालयों की तर्ज पर सीबीएलयू ऑनलाईन परीक्षाएं आयोजित करवाने की मांगें पूरी किए जाने का आश्वासन कुलसचिव ने विद्यार्थियों को दिया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.