भिवानी: जिले के महाविद्यालय में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर एबीवीपी छात्रों ने कॉलेज के गेट के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद छात्रों ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा.
उपकुलपति को दिए गए ज्ञापन में प्रदीप कटारिया ने बताया कि 12वीं पास विद्यार्थियों को सीटें कम होने की वजह से दाखिला नहीं मिल पा रहा है, जिससे कि उनका भविष्य अंधकार में हो जाएगा जो एबीवीपी छात्र संगठन किसी भी सूरत में सहन नहीं करेगी.
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी दूरदराज क्षेत्रों से पढ़ाई के लिए आते हैं, लेकिन उन्हें वहां आने पर पता चलता है कि सीटें कम होने की वजह से उनका दाखिला नहीं हो पा रहा है. ऐसे में विद्यार्थी परेशान होकर अपने घर जा रहे हैं. उन्होंने प्रशासन से सीटे बढ़ाए जाने की मांग की.
ये भी पढ़ें- 'सरस्वती खुदाई से मिली प्राचीन कालीन ईंटों को भेजा जाएगा पुरातत्व विभाग के पास'