भिवानी/सोनीपत : 15 दिसंबर से आम आदमी पार्टी पूरे हरियाणा में बदलाव यात्रा शुरू करेगी. आम आदमी पार्टी की भिवानी की जिलाध्यक्ष गीता श्योरान लाखलान ने रविवार को आम आदमी पार्टी के डिस्ट्रिक्ट ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए ये बात कही. उन्होंने कहा कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर ये बदलाव यात्रा निकाली जाएगी.
बदलाव का संदेश : 15 दिसंबर से लेकर 24 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बदलाव का संदेश भी देंगे. साथ ही उन्होंने इस दौरान कहा कि सिरसा से शुरू होने वाली यात्रा का नेतृत्व डॉ. अशोक तंवर करेंगे, वहीं महेंद्रगढ़ से शुरू होने वाली यात्रा का नेतृत्व अनुराग ढांडा करेंगे. जबकि कालका से शुरू होने वाली यात्रा का नेतृत्व चौधरी निर्मल सिंह करेंगे. वहीं फरीदाबाद से शुरू होने वाली यात्रा का नेतृत्व डॉ. सुशील गुप्ता करेंगे. फरीदाबाद से शुरू हुई यात्रा जींद में, कालका से शुरू हुई यात्रा पानीपत में, सिरसा से शुरू हुई यात्रा भिवानी में और महेंद्रगढ़ से शुरू हुई यात्रा कैथल में खत्म की जाएगी.
शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल : उन्होंने इस दौरान बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल है. 30 हजार शिक्षकों के पद राज्य में खाली हैं, 1585 स्कूलों में टॉयलेट नहीं है, 131 स्कूलों में पीने के पानी का इंतजाम नहीं है, 236 स्कूलों में बिजली के कनेक्शन नहीं हैं. वहीं पूरे प्रदेश के किसान बीजेपी की नीतियों से परेशान है. कृषि मंत्री के गृह जिले में 2022 के मुकाबले दोगुने किसान कर्जदार हो गए हैं, वहीं कृषि मंत्री ने किसानों की बहनों-बेटियों के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर बता दिया है कि वे किसान विरोधी हैं.
फ्री शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी : वहीं सोनीपत पहुंचे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने रविवार को दातौली गांव में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने इस दौरान आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने प्रदेश को लूटने का काम किया है. आज बीजेपी के खिलाफ पूरे प्रदेश में अलग-अलग वर्ग के लोग धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हैं. हरियाणा सरकार ईमानदारी का ढोल पीट रही है लेकिन फिर भी हर बार पेपर लीक हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2024 में हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश से बीजेपी और कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा और आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी. इसके बाद प्रदेश में दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर फ्री शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा पब्लिक को दी जाएगी.