भिवानी: जिले में एक किशोर की मौत का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां खेल-खेल में किशोर फांसी के फंदे पर (bhiwani child death) झूल गया. कुछ परिजनों ने बच्चे को डांटे जाने को भी वजह माना है, पर मौके पर किसी के ना होने पर पुलिस ने इत्तफाकिया मौत का मामला माना है. पूरा मामला भिवानी की जागृति कॉलोनी का है, जहां 11 साल के किशोर कमल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. किशोर का शव उन्हीं के मकान के ऊपर वाले कमरे में फांसी से लटका मिला.
मामले की सूचना पाकर बीटीएम चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल लाई. मृतक कमल की बुआ के लड़के सचिन ने बताया कि कमल चौथी कक्षा में पढ़ता था. जिसकी मौत फांसी से हुई. सचिन ने कहा कि कमल को लड़ाई-झगड़े के चलते धमकाया था. वहीं मामले की जांच कर रहे एचसी प्रदीप ने बताया कि मृतक कमल 10-11 साल का था. जिसका शव उनके घर के ऊपर कमरे में फांसी से लटक रहा था.
ये भी पढ़ें- स्कूल खुलने का खौफ! सातवीं कक्षा का छात्र घर से नए कपड़े लेकर हुआ फरार, दो दिन बाद भी नहीं लगा सुराग
मृतक के पिता ने खेल-खेल में छत पर लटक रही रस्सी का फंदा बनने से मौत का कारण बताया है, जिसके बाद इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की जा रही है. हालांकि मृतक के पिता के बयान के बाद अब पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही. पर ये जरूर है कि कमल की मौत खेल-खेल में हुई हो या डांटने की वजह से. दोनों हालातों में मासूम की ऐसी मौत एक बड़ा सवाल है कि आखिर बच्चों को लापरवाही से कैसे सावधान रखें और कैसे बच्चों को प्यार से समझाया जाए.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP